Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डी'विलियर्स आयरलैंड के खिलाफ मैच से हटे

Advertiesment
हमें फॉलो करें डी'विलियर्स आयरलैंड के खिलाफ मैच से हटे
, गुरुवार, 22 सितम्बर 2016 (22:35 IST)
जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के नियमित एकदिवसीय कप्तान एबी डी'विलियर्स कोहनी की चोट के चलते आयरलैंड के खिलाफ 25 सितंबर को होने वाले एकमात्र मुकाबले से हट गए हैं। दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है और इसी के चलते डी'विलियर्स ने आयरलैंड के खिलाफ न उतरने का निर्णय लिया है।
डी'विलियर्स की अनुपस्थिति में फाफ डु प्लेसिस टीम की कप्तानी संभालेंगे। दक्षिण अफ्रीकी टीम के मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने कहा कि डी'विलियर्स की चोट में सुधार है लेकिन उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में शामिल किए जाने के बारे में निर्णय 30 सितंबर को होने वाले उनके फिटनेस टेस्ट के बाद ही होगा। वह लंबे समय से रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं लेकिन उन्हें अब भी दर्द है जिसके चलते उन्हें और कुछ दिन आराम की जरूरत होगी।
 
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम में तीन नए चेहरों को शामिल किया है। टीम में तेम्बा बावुमा ,ड्वेन प्रिटोरियस तथा एंडिल फेहलुकवायो को शामिल किया गया है। तेम्बा को हाशिम अमला की जगह टीम में शामिल किया गया है जो क्विंटन डी कॉक की जगह पारी की शुरुआत करेंगे। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी ने की रियो पैरालंपिक एथलीटों से मुलाकात