Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका श्रृंखला के लिए चुनी कमजोर टी20 टीम

हमें फॉलो करें दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका श्रृंखला के लिए चुनी कमजोर टी20 टीम
, मंगलवार, 10 जनवरी 2017 (17:08 IST)
जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ इस महीने होने वाली तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के लिए 13 सदस्‍यीय कमजोर टीम चुनी है, जिसमें ऑलराउंडर डेविड वाइसी और कप्तान फाफ डू डुप्लेसिस को शामिल नहीं किया है।
वाइसी दक्षिण अफ्रीका का साथ छोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने ससेक्स के साथ तीन साल का करार करके वित्तीय सुरक्षा को चुना है।
 
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने शुरुआत में 31 साल के वाइसी को टीम में शामिल किया था लेकिन ससेक्स से अनुबंध के बाद दक्षिण अफ्रीका के साथ उनका अंतरराष्ट्रीय करियर संभवत: खत्म हो गया है।
 
चयनकर्ताओं ने नियमित कप्तान डुप्लेसिस सहित कई मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया है। ऑलराउंडर फरहान बेहरदीन टीम की अगुआई करेंगे। टीम में पांच ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।
 
टीम इस प्रकार है : 
फरहान बेहरदीन (कप्तान), थियुनिस डि ब्रून, रेजा हेंड्रिक्स, इमरान ताहिर, हेइनो कुहन, डेविड मिलर, मंगालिसो मोसेहले, ल्युंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, डेन पेटरसन, आरोन फांगिसो, एंडिले फेहलुक्वायो और जॉन जॉन स्मट्स। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अजहरूद्दीन ने भरा एचसीए अध्यक्ष पद के लिए नामांकन