लीसेस्टर। मारिजाने कैप और डेन वार्न निकर्क के चार-चार विकेटों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने यहां महिला एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप में वेस्टइंडीज को केवल 48 रन पर ढेर करने के बाद एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से जीत अपने नाम कर ली है।
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी के लिय आमंत्रित किया जो निर्धारित 50 ओवर तक भी खेल नहीं सकी और पूरी टीम 25.2 ओवर में 48 रन पर ही ढेर हो गई। इस पारी में विंडीज के लिए केवल चिडान नेशंस ने 26 रन की बड़ी और एकमात्र दोहरे अंक की पारी खेली। बाकी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं जा सकीं।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से उसकी गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और कैप ने 14 रन देकर चार विकेट तथा निकर्क ने बिना कोई रन देकर 3.2 ओवर में चार विकेट की घातक गेंदबाजी की। शबनीम इस्माल को 16 रन पर 2 विकेट मिले। कैप मैन ऑफ द मैच बनीं।
आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने मात्र 6.2 ओवर में बिना किसी विकेट नुकसान के 51 रन बनाए और मैच जीत लिया। लॉरा वाल्वडार्ट ने नाबाद 19 और लिजेल ली ने नाबाद 29 रन बनाए। (वार्ता)