Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

WTC Final: साउथम्प्टन में रुकी बारिश, जल्द देखने को मिल सकता है एक्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें WTC Final: साउथम्प्टन में रुकी बारिश, जल्द देखने को मिल सकता है एक्शन
, शुक्रवार, 18 जून 2021 (13:09 IST)
पहला सेशन पूरी तरह से बारिश से धुलने के बाद अब साउथम्प्टन से क्रिकेट फैंस के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है। ताजा खबर यह है कि साउथम्प्टन में फिलहाल बारिश रुक गई है और खबरों की मानी जाए तो आज 30 से 35 ओवरों का खेल भी देखने को मिल सकता है। 

 
बारिश रुकने की अधिकारिक पुष्टि बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस तक पहुंचाई। बोर्ड ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘’बारिश फिलहाल रुक गई है और अगला इंस्पेक्शन भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे किया जाएगा।''


 
इंग्लैंड का मौसम हमेशा ही कुछ अलग ही कहानी लिखने को तैयार रहता है। बात कुछ ऐसी है कि इंग्लैंड के साउथेम्पटन में कल यानि गुरुवार से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते पिच को कवर करके रखा हुआ है। विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा व ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें बारिश नजर आ रही है।
 
जानकारी के लिए बता दें, वेदर फॉरकास्ट में भी बताया गया था कि पहले दिन 80-90%  बारिश की आशंका है। इस बात की जानकारी खुद पूर्व इंग्लिश स्पिनर मोंटी पनेसर ने साझा की थी। हालांकि पहले दिन के अलावा अगले दो दिन भी बारिश की संभावना रहेगी। हालांकि ये मैच एजेस बॉल में खेला जाने वाला है, जहां ड्रेनिंग सिस्टम बहुत बेहतर है, इसलिए यदि बारिश रुकती है, तो मैच के कुछ ओवर डाले जा सकते हैं। 
 
हालांकि क्रिकेट फैंस को इस बात से ज्यादा दुखी होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि आईसीसी ने फाइनल मुकाबले के लिए पहले से ही रिजर्व डे रखा है, ताकि यदि बारिश मैच में रुकावट पैदा करती है, तो भी मैच खेला जा सके और दुनिया को पहली टेस्ट चैंपियनशिप विजेता टीम मिल सके।
 
मैच से पहले गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन टीम का ऐलान कर दिया है। वह 2 स्पिनर व तीन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेंगे। अब फिलहाल पूरी दुनिया में बैठे क्रिकेट फैंस बारिश रुकने का इंतजार कर रही होगी, ताकि ऐतिहासिक मुकाबला शुरु हो सके।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

167 पर 0 से 16 रनों के भीतर भारत के 5 विकेट गिरे (वीडियो हाइलाइट्स)