Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL से पहले मशहूर मॉडल की आत्महत्या के मामले में फंसे SRH के Abhishek Sharma, पुलिस ने भेजा समन

जब पुलिस Tania Singh के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल की जांच कर रही है, Abhishek Sharma का नाम सामने आया

हमें फॉलो करें IPL से पहले मशहूर मॉडल की आत्महत्या के मामले में फंसे SRH के Abhishek Sharma, पुलिस ने भेजा समन

WD Sports Desk

, बुधवार, 21 फ़रवरी 2024 (13:21 IST)
SRH Abhishek Sharma summoned by police in Model Tania Singh Suicide Case Hindi News : IPL 2024 के पहले Sunrisers Hyderabad (SRH) के 23 वर्षीय ऑल राउंडर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) विवादों में फंस गए हैं। सूरत की एक प्रसिद्ध मॉडल तानिया सिंह (Tania Singh) की आत्महत्या के केस में स्थानीय पुलिस ने अभिषेक को समन भेजा है।

तानिया सिंह एक फेमस मॉडल थी और साथ ही फैशन डिजाइनिंग की पढाई भी कर रहीं थी। सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी खास फोल्लोविंग थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 28 वर्षीय तानिया मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली थी। तान्या के पिता एक मिल में काम करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। तान्या का एक और भाई है। उन्होंने सूरत के वेसू रोड पर हैप्पी एलिगेंस अपार्टमेंट की छत से लटककर आत्महत्या कर ली।


पुलिस को तानिया की आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का संदेह है, जब पुलिस उनके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल की जांच कर रही है, अभिषेक का नाम सामने आया और कथित तौर पर यह क्रिकेटर ही था जो उनकी आखिरी डायल सूची में था। तानिया और अभिषेक के बीच लंबे समय से कोई वास्तविक संपर्क नहीं था। हालाँकि, चूँकि वह लंबे समय से उसका दोस्त था, इसलिए उन्हें सामान्य पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
 
 
IPL में पहली बार Abhishek Sharma 2018 में Delhi Daredevils (Delhi Capitals) का हिस्सा बने थे। उसके बाद उनके विस्फोटक अंदाज ने दूसरी फ्रैंचाइजियों का ध्यान खींचा। सनराजइजर्स हैदराबाद ने उन्हें अगले ही साल खरीद लिया। तब से वह SRH का ही हिस्सा हैं।

आईपीएल के 47 मैच में 137.83 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 893 रन बनाए हैं जिसमें उनका Highest Score 75 रन है। उनके नाम आईपीएल में 9 विकेट भी हैं। अभिषेक ने हालही में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मैच में तमिलनाडु के खिलाफ पंजाब के लिए खेलते हुए एक ओवर में पांच छक्के लगाए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय बने हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस बल्लेबाज को करो बाहर, इंग्लैंड को आखिरी बार भारत में सीरीज जिताने वाला कप्तान बोला