Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्रीलंका के कोच ने बल्लेजाजों पर ठीकरा फोड़ा

हमें फॉलो करें श्रीलंका के कोच ने बल्लेजाजों पर ठीकरा फोड़ा
, सोमवार, 21 अगस्त 2017 (18:41 IST)
दाम्बुला। श्रीलंका के अंतरिम कोच निक पोथास ने पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत से मिली नौ विकेट की करारी हार के लिये टीम के बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया।
 
मेजबान टीम का स्कोर एक समय एक विकेट पर 139 रन था लेकिन इसके बाद उसने 77 रन के अंदर नौ विकेट गंवा दिये पूरी टीम महज 216 रन पर सिमट गई, जिसके बाद भारत ने कल महज 21.1 ओवर शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर दिया।
 
पोथास ने इस करारी शिकस्त के बाद कहा, ‘हमने 139 रन पर पहला विकेट खोया था। इसके बाद हमने 77 रन में नौ विकेट गंवा दिए। 19 ओवर के अंदर नौ विकेट गंवाना किसी भी भाषा में अस्वीकार्य है। हमें स्टाफ, खिलाड़ियों के तौर पर इसका संज्ञान लेना होगा और यही खेल का सच है।’ 
 
उन्होंने कहा ‍कि काफी बल्लेबाजों ने गलतियां की और वे खराब शॉट खेलकर आउट हो गए जिससे मध्यक्रम चरमरा गया और श्रीलंकाई टीम अच्छे स्कोर से वंचित रह गई।
 
पोथास ने कहा, ‘एक बार फिर आपको व्यक्तिगत खिलाड़ियों को देखना होगा। कोच के तौर पर हमारा काम उन्हें रणनीति समझाना है। इसके बाद खिलाड़ी का काम है कि वह अपनी काबिलियत के अनुसार, परिस्थितियों को आंककर और प्रतिद्वंद्वी टीम को समझकर क्या फैसला करता है।’ (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान का दौरा करेंगी वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीम