Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जनवरी में होंगे श्रीलंका क्रिकेट परिषद के चुनाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sri Lanka Cricket Council
कोलंबो , रविवार, 1 नवंबर 2015 (15:43 IST)
कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए होने वाले चुनाव अगले वर्ष जनवरी के पहले सप्ताह में आयोजित किए जाएंगे। श्रीलंका के खेल मंत्री दयासिरी जयसेकरा ने यह जानकारी दी।


जयसेकरा ने बताया कि एसएलसी परिषद के चुनाव अगले वर्ष जनवरी में होंगे। एसएलसी को फिलहाल सरकार द्वारा इस वर्ष मार्च में नियुक्त एक अंतरिम समिति चला रही है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जल्द से जल्द लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित क्रिकेट परिषद नियुक्त करने की मांग की थी। जनवरी में निर्वाचित श्रीलंकाई सरकार ने एसएलसी चुनावों को स्थगित कर दिया था और साथ ही कहा था कि सरकार पिछले प्रशासन के तहत एसएलसी में कथित भ्रष्टाचार की जांच कराना चाहती है।

जयसेकरा के पूर्ववर्ती नवीन दिशानायक ने 4 सदस्यीय जांच दल गठित करने का फैसला किया था जिसकी रिपोर्ट जयसेकरा को सौंपी जा चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीलंका के मुख्य कोच पद पर भी नई परिषद गठित होने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

नए कोच के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर को समाप्त हो गई थी और रिपोर्टों के अनुसार इस पद के लिए 6 विदेशी आवेदकों ने अपना नाम दिया है। सितंबर में मर्वन अटापट्टू के इस्तीफे के बाद से कोच पद रिक्त है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi