Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका से जीता एकमात्र ट्वंटी-20

Advertiesment
हमें फॉलो करें श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका से जीता एकमात्र ट्वंटी-20
, बुधवार, 15 अगस्त 2018 (17:43 IST)
कोलम्बो। लक्षन संदकन (19 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी, विकेटकीपर दिनेश चांडीमल की नाबाद 36 रन की बेशकीमती पारी और धनंजय डी' सिल्वा (31 रन और दो विकेट) के हरफनमौला खेल से श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को एकमात्र ट्वंटी-20 मैच में 24 गेंद शेष रहते तीन विकेट से हरा दिया।
 
श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती, वन-डे सीरीज के आखिरी दो मैच जीते लेकिन सीरीज 2-3 से गंवाई और एकमात्र ट्वंटी-20 जीत लिया। मेजबान टीम ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को 16.4 ओवर में मात्र 98 रन पर ढेर कर दिया। ओपनर क्विंटन डी कॉक ने सर्वाधिक 20 रन बनाए जबकि रीजा हेंड्रिक्स ने 19, हेनरिक क्लासेन ने 18, डेविड मिलर ने 14 और जूनियर डाला ने नाबाद 12 रन का योगदान दिया। लक्षन संदकन ने 19 रन पर तीन विकेट, धनंजय डी सिल्वा ने 22 रन पर दो विकेट और अकीला धनंजय ने 15 रन पर दो विकेट लिए।
 
जवाब में श्रीलंका ने 16 ओवर में सात विकेट पर 99 रन बनाकर मैच जीत लिया।चांडीमल ने 33 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से मैच विजयी नाबाद 36 रन बनाये। उन्होंने धनंजय डी सिल्वा के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
 
डी' सिल्वा ने 26 गेंदों पर 31 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए। दासुन शनाका ने 16 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कैगिसो रबादा, तबरेज शम्सी और जूनियर डाला ने दो-दो विकेट लिए। धनंजय डी सिल्वा अपने आलराउंड प्रदर्शन से मैन ऑफ द मैच बने। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फेडरर ने गोजोविक को हराया, क्वितोवा ने सेरेना को बाहर किया