Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्रीलंका की जिम्बाब्वे पर बड़ी जीत

हमें फॉलो करें श्रीलंका की जिम्बाब्वे पर बड़ी जीत
हरारे , सोमवार, 14 नवंबर 2016 (22:52 IST)
हरारे। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और सलामी बल्लेबाज धनंजय डिसिल्वा के नाबाद शतक की मदद से श्रीलंका ने यहां जिम्बाब्वे को 153 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से जीत दर्ज करके त्रिकोणीय एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला में अपने अभियान का शानदार आगाज किया।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और उसकी टीम को 41.3 ओवर में 154 रन पर ढेर कर दिया। बाद में उसने केवल 24.3 ओवर में दो विकेट पर 155 रन बनाकर बड़ी जीत हासिल की। 
 
मैन ऑफ द मैच डिसिल्वा ने 75 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से नाबाद 78 रन बनाए। उन्होंने कुशल परेरा (21) के साथ पहले विकेट के लिए 56 और निरोशन डिकवेला (41) के साथ दूसरे विकेट के लिए 84 रन की दो उपयोगी साझेदारियां कीं। डिकवेला ने अपनी 38 गेंद की पारी में छ: चौके लगाए। 
 
कुशल मेंडिस 12 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले जिम्बाब्वे की पारी शुरू से ही लड़खड़ा गई। उसके छ: विकेट 50 रन पर निकल गए थे। इसके बाद पारी में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज पीटर मूर (47) और कप्तान ग्रीम क्रेमर (नाबाद 31) ने सातवें विकेट के लिए 55 रन जोड़े।
 
निचले क्रम के बल्लेबाज डोनाल्ड टिरिपानो (19) और टिनसे पेनयांगरा (12) भी दोहरे अंक में पहुंचे। श्रीलंका की तरफ से अपना पहला वन-डे खेल रहे मध्यम गति के गेंदबाज असेला गुणरत्ने सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 21 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा सुरंगा लखमल, नुवान प्रदीप और नुवान कुलशेखरा ने दो-दो विकेट हासिल किए। टूर्नामेंट की तीसरी टीम वेस्टइंडीज है जिसके खिलाफ श्रीलंका इसी मैदान पर बुधवार को अपना दूसरा मैच खेलेगा। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीटरसन ने मैच फिक्सिंग के आरोपों को किया खारिज