Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुरक्षा इंतजामों को लेकर श्रीलंका क्रिकेट प्रमुख के बयान से PCB निराश

हमें फॉलो करें सुरक्षा इंतजामों को लेकर श्रीलंका क्रिकेट प्रमुख के बयान से PCB निराश
, सोमवार, 14 अक्टूबर 2019 (17:25 IST)
कराची। पीसीबी ने श्रीलंका क्रिकेट के प्रमुख शम्मी सिल्वा के इस बयान पर निराशा जताई है कि हाल ही में हुए पाकिस्तान दौरे पर कड़े सुरक्षा इंतजामात के कारण उनकी टीम को काफी परेशानी हुई।

श्रीलंकाई टीम ने कराची में 3 मैचों की वनडे श्रृंखला और लाहौर में 3 मैचों की टी-20 श्रृंखला खेली जिसमें उसे 3-0 से जीत मिली। कोलंबो लौटने पर सिल्वा ने मीडिया से कहा कि श्रीलंकाई क्रिकेटर 3 से 4 दिन होटल में बंद रहकर उकता गए थे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्र ने कहा कि उन्होंने सिल्वा के बयान सुनने के बाद श्रीलंका क्रिकेट से नाराजगी जता दी है। सूत्र ने कहा कि पीसीबी इन बयानों से काफी निराश और आहत है। श्रीलंकाई टीम को आला दर्जे की सुरक्षा उसके बोर्ड के कहने पर ही मुहैया कराई गई थी। हम उनके दौरे को सुविधाजनक भी बनाना चाहते थे।
 
सूत्र ने कहा कि पीसीबी ने श्रीलंकाई अधिकारियों से कहा कि खिलाड़ियों को गोल्फ खेलने के लिए बाहर जाने और शॉपिंग के भी विकल्प दिए गए थे। इसके अलावा उन्होंने आधिकारिक कार्यक्रमों और डिनर में भी शिरकत की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोहली की विराट छलांग, स्मिथ का ताज छीनने के करीब