Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्रीलंकाई क्रिकेट चयनकर्ता पैनल देगा इस्तीफा

Advertiesment
हमें फॉलो करें श्रीलंकाई क्रिकेट चयनकर्ता पैनल देगा इस्तीफा
, मंगलवार, 29 अगस्त 2017 (23:54 IST)
कोलंबो। टीम इंडिया के खिलाफ अपनी मेजबानी में खेली जा रही वनडे सीरीज में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या की अगुवाई वाले चयनकर्ता पैनल अपने पद से इस्तीफा देगा।
          
मंगलवार को एक रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ट सीरीज में 0-3 से मात खाने और वनडे सीरीज में भी 0-3 के टीम के निर्णायक अंतर से पीछे चलने के बाद चयनकर्ता पैनल पर इस बात का दबाव था कि इसके सदस्य अपने पद से इस्तीफा दें। पैनल में पांच सदस्य हैं और वे सभी अब केवल सीरीज के बचे हुए दो मैचों और एकमात्र टी-20 मैच तक ही अपने पद पर रहेंगे। 
           
श्रीलंकाई खेल मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि पैनल के सदस्यों के इस्तीफे से संबंधित संयुक्त पत्र खेलमंत्री दयासीरी जयशेखरा को भेज दिया गया है। पत्र के अनुसार, ये सभी चयनकर्ता सदस्य सात सितंबर तक अपने पद पर रहेंगे।  
           
उल्लेखनीय है कि श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन लगातार गिर रहा है। टीम को अपनी पिछली घरेलू सीरीज में जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद तत्कालीन कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 
          
इसके बाद टीम की कमान दिनेश चांदीमल को सौंपी गई, लेकिन टीम को भारत से टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी। टीम मौजूदा वनडे सीरीज भी गंवा चुकी है, जिसके बाद उसे चारों तरफ आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब कोई मुकाबला आसान नहीं होगा : पीवी सिंधू