Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अनोखे तरीके से आउट हुआ यह श्रीलंकाई बल्लेबाज, देखें कैसे हुई गलती (वीडियो)

हमें फॉलो करें अनोखे तरीके से आउट हुआ यह श्रीलंकाई बल्लेबाज, देखें कैसे हुई गलती (वीडियो)
, गुरुवार, 11 मार्च 2021 (11:54 IST)
नॉर्थ साउंड: सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुणातिलक को क्षेत्ररक्षण में बाधा पहुंचाने के लिए आउट दिए जाने के बाद श्रीलंका की पारी लड़खड़ा गई जिसके बाद वेस्टइंडीज ने बुधवार को पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज की।
 
गुणातिलक ने 55 रन बनाने के अलावा कप्तान दिमुथ करूणारत्ने के साथ पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की जिससे श्रीलंका की टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी। करूणारत्ने 52 रन बनाकर वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड को उन्हीं की गेंद पर कैच दे बैठे।
मैच का विवादास्पद लम्हा 21वें ओवर में आया जब गुणातिलक को क्षेत्ररक्षण में बाधा पहुंचाने के आरोप में आउट करार दिया गया। पोलार्ड जब उन्हें रन आउट करने का प्रयास कर रहे थे तब उन्होंने गेंद पर पैर मार दिया जिसके बाद वेस्टइंडीज के कप्तान ने रन आउट की अपील की और मैदानी अंपायर जो विल्सन ने आउट का संकेत करते हुए टीवी अंपायर के पास इस मामले को भेज दिया। तीसरे अंपायर नाइजेल गुगुइड ने इसके बाद जानबूझकर रन आउट रोकने का प्रयास करने के लिए गुणातिलक को आउट करार दिया।

ऐसे वाक्ये क्रिकेट के मैदान पर काफी देखे गए हैं। पाकिस्तान के कप्तान इंजमाम उल हक और मोह्मद हफीज तक ऐसे आउट हुए हैं। लेकिन नियम यह कहता है कि अगर बल्लेबाज रन लेने की कोशिश में हो और थ्रो करने वाले फील्डर को देखकर अपना रास्ता बदले और गेंद उसके शरीर पर लगे तो वह आउट करार दिया जाएगा। 
 
लेकिन यहां तो गुणाथिलका नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज को रन ना लेने के लिए मना कर रहे थे। बस गलती उनसे यह हुई कि गेंद पर लपकने वाले पोलार्ड जिस गेंद को उठाने वाले थे उस गेंद को वह पीछे ले गए। इस कारण उन्हें आउट दिया गया । क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि यह काफी क्रूर निर्णय है।
 
होप की शतकीय पारी से जीता इंडीज
वेस्ट इंडीज की टीम ने ओपनर होप की शतकीय पारी की बदौलत 47 ओवर में दो विकेट पर 236 रन बना कर मुकाबला जीत लिया। होप के साथ बाएं हाथ के ओपनर एवं लुईस ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। होप ने 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 133 गेंदों पर 110, जबकि लुईस ने चार चौकों और दो छक्कों के सहारे 90 गेंदों पर 65 रन बनाए।

दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 143 रन की बेहतरीन साझेदारी की। अच्छी शुरुआत मिलने के बाद शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों डेरेन ब्रावो और जैसन मोहम्मद ने क्रमश: नाबाद 37 और 13 रन बना कर टीम को जीत दिलाई। ब्रावो ने अपनी पारी में 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 47 गेंदों पर 37 और जैसन ने दो चौकों की बदौलत 15 गेंदों पर 13 रन बनाए।वेस्ट इंडीज ने गेंदबाजी के साथ-साथ क्षेत्ररक्षण में भी शानदार प्रदर्शन किया।
 
गेंदबाजी में वेस्ट इंडीज की तरफ से जैसन होल्डर और जैसन मोहम्मद को दो-दो और अल्जारी जोसेफ और कीरोन पोलार्ड को एक-एक विकेट मिला। क्षेत्ररक्षण में भी वेस्ट इंडीज का प्रदर्शन शानदार रहा। वेस्ट इंडीज ने श्रीलंका के दो खिलाड़ियों पथुम निसांका और एंजेलो मैथ्यूज को रन आउट कर पवेलियन भेजा।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत और इंग्लैंड की टी-20 सीरीज होगी टी-20 विश्वकप 2021 की तैयारी