श्रीलंकाई टीम का 18वां टेस्ट कप्तान बना यह खिलाड़ी
धनंजय डी सिल्वा को श्रीलंका की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया
- धनंजय टेस्ट में श्रीलंका की कप्तानी संभालने वाले 18वें खिलाड़ी होंगे
-
श्रीलंका क्रिकेट ने कुसल मेंडिस को एकदिवसीय की कमान सौंपी थी
-
वनिंदु हसरंगा को टी-20 अंतरराष्ट्रीय की कमान सौंपी थी
धनंजय डी सिल्वा को दिमुथ करुणारत्ने की जगह श्रीलंका की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है।श्रीलंका के मुख्य चयनकर्ता उपुल थरंगा ने धनंजय डी सिल्वा टेस्ट टीम का कप्तान बनाये जाने की घोषणा की। थरंगा ने कहा कि मैं तीनों प्रारूपों के लिए एक ही कप्तान रखना पसंद करूंगा, लेकिन हमारे पास जो खिलाड़ी हैं उनके साथ हम इस समय ऐसा करने में असमर्थ हैं।
धनंजय टेस्ट में श्रीलंका की कप्तानी संभालने वाले 18वें खिलाड़ी होंगे। वह 30 टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके है जिसमें से 12 में जीत मिली, 12 में हार का सामना करना पड़ा और छह मैच ड्रॉ रहे। उनके नेतृत्व में श्रीलंका ने वर्ष 2019 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में एक यादगार टेस्ट सीरीज जीत हासिल की थी।
इस घोषणा के साथ ही श्रीलंका 2024 की शुरुआत प्रत्येक प्रारूप के लिए एक नए कप्तान के साथ करेगा। हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट में कई बदलाव देखे गये हैं। हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट ने कुसल मेंडिस को एकदिवसीय और वनिंदु हसरंगा टी-20 अंतरराष्ट्रीय की कमान सौंपी थी।
उन्होंने अपने करियर में अब तक 51 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 91 पारियों में डी सिल्वा ने 39.77 की औसत और 57.24 की स्ट्राइक रेट से 3,301 रन बनाए हैं। टेस्ट में वह 13 अर्धशतक और 10 शतक लगा चुके हैं। टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 173 रन रहा है।(एजेंसी)