Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वेल्लालगे ने खोले इंडीज टीम के धागे, श्रीलंका ने की T20I सीरीज में बराबरी

श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 73 रनों से हराया

हमें फॉलो करें वेल्लालगे ने खोले इंडीज टीम के धागे, श्रीलंका ने की T20I सीरीज में बराबरी

WD Sports Desk

, बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 (12:22 IST)
WIvsSL पथुम निसंका (54) की शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को मंगलवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में मात्र 89 रनों के स्कोर पर समेट कर 73 रनों से जीत दर्ज की हैं। पथुम निसंका को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी इंडीज की टीम की शुरुआत खराब हुई और 12 रन के स्कोर पर वेल्लालगे ने सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग को मेंडिस के हाथों स्टम्प आउट कराकर वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया। ब्रैंडन ने पांच रन बनाए। टीम के स्कोर में दो और जुड़ने के साथ ही तीक्ष्णा ने लुइस को (सात) पर पगबाधा आउट कर टीम को दूसरी सफलता दिला दी।

इसके बाद वेस्ट इंडीज टीम के बल्लेबाज श्रीलंका के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सके और उनके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते गए तथा पूरी टीम 16.1 ओवर में मात्र 89 रनों पर सिमट गयी। वेस्टइंडीज के सात बल्लेबाज दहाई संख्या में भी नहीं पहुंच पाए। केवल शरफेन रदरफोर्ड (14) , रोवमन पॉवेल (20) अल्जारी जोसेफ (16) रन बनाए और शमार जोसेफ पांच रन बनाकर नाबाद रहे।


श्रीलंका की तरफ से दुनित वेल्लालगे ने तीन , महीश तीक्ष्णा , चरित असलंका , वानिंदु हसरंगा ने दो-दो तथा मतीशा पतिराना ने एक विकेट लिया।
इससे पहले श्रीलंका ने पथुम निसंका (54), कुसल मेंडिस (26) और कुसल परेरा (24) की पारियों की मदद से वेस्टइंडीज को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया था। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पथुम निसंका और कुसल मेंडिस की सलामी जोड़ी ने श्रीलंका के लिए शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े।

10वें ओवर में शमार स्प्रिंगर ने कुसल मेंडिस को आउट कर वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिलाई। कुसल मेंडिस ने 25 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से (26) बनाये। 14वें ओवर में शमार जोसेफ ने कुसल परेरा को पगबाधा कर पवेलियन भेज दिया। परेरा ने 16 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए (24) रन बनाये।

पथुम निसंका ने 49 गेंदों में नौ चौके और एक छक्का लगाते हुए (54) रनों की पारी खेली। कामिंडु मेंडिस (19) और कप्तान चरित असलंका (9) रन बनाकर आउट हुये। भानुका राजपक्षा और वानिंदु हसरंगा पांच-पांच रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 162 रन का स्कोर खड़ा किया।

वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड को दो विकेट मिले। अल्जारी जोसेफ, शमारा जोसेफ और शमार स्प्रिंगर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।श्रीलंका ने आज का यह मैच जीतकर तीन मैचों की इस श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Hockey India महिला लीग नीलामी में सबसे महंगी बिकीं उदिता