Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्रीनिवासन ने दिलीप वेंगसरकर को क्यों कहा 'झूठा'

Advertiesment
हमें फॉलो करें श्रीनिवासन ने दिलीप वेंगसरकर को क्यों कहा 'झूठा'
चेन्नई , शनिवार, 10 मार्च 2018 (08:16 IST)
चेन्नई। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने दिलीप वेंगसरकर के उन दावों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया कि इस पूर्व भारतीय कप्तान को चयनसमिति के अध्यक्ष पद से हटाने के लिए वह जिम्मेदार थे। श्रीनिवासन ने इन आरोपों को‘ पूरी तरह से गलत, प्रेरित और निराधार’ बताया।
 
वेंगसरकर ने दावा किया था कि 2008 में तमिलनाडु के घरेलू स्तर पर शीर्ष बल्लेबाज एस बद्रीनाथ पर विराट कोहली को तरजीह देने के कारण उन्होंने चयनसमिति के अध्यक्ष का पद गंवा दिया था और इसके लिए बीसीसीआई के तत्कालीन कोषाध्यक्ष एन श्रीनिवासन जिम्मेदार थे।
 
श्रीनिवासन ने कहा, 'वह किस की तरफ से कह रहे हैं। इसके पीछे का मंतव्य क्या है। यह जो भी है, यह सच्चाई नहीं है। जब एक क्रिकेटर इस तरह की बात करता है तो यह अच्छा नहीं है। उनकी टिप्पणी कि वहपद पर नहीं बने रहे, इसके लिए मैंने हस्तक्षेप किया, कतई सच नहीं है। अब इस बात को कहने का मतलब क्या है।'
 
उन्होंने कहा कि मैं चयन मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता था। वह किस हस्तक्षेप की बात कर रहे हैं। श्रीनिवासन ने कहा कि वेंगसरकर ने 2008 में चयन समिति के अध्यक्ष का पद इसलिए गंवाया था क्योंकि वह मुंबई क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष पद पर बने रहना चाहते थे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वार्नर के 63 रन पर भारी पड़े रबाडा के तीन विकेट