Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एडीलेड टेस्ट से पहले एंडरसन और स्मिथ में जुबानी जंग

हमें फॉलो करें एडीलेड टेस्ट से पहले एंडरसन और स्मिथ में जुबानी जंग
एडीलेड , शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017 (15:48 IST)
एडीलेड। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने शुक्रवार को यहां इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे क्रिकेट के सबसे बड़े छींटाकशी करने वालों में से एक हैं। एडीलेड में होने वाले दिन-रात्रि टेस्ट मैच से पहले एंडरसन ने एक आखबार के कॉलम में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को 'बदमाश' करार देते हुए जॉनी बेयरस्टा विवाद को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने का आरोप लगाया।
 
विकेटकीपर बेयरस्टा ने श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरन बेनक्राफ्ट से सिर टकराया था। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत श्रृंखला में 1-0 की बढ़त कायम की।
 
स्मिथ से जब एंडरसन के बयान पर प्रतिक्रिया देने को कहा गया तो उन्होंने कहा कि एंडरसन क्रिकेट के सबसे बड़े छींटाकशी करने वालों में से एक है। स्मिथ ने इस बात से भी इंकार किया कि बेयरस्टा घटना का उन्होंने मजाक बनाया था।
 
स्मिथ ने कहा कि मैंने उनका लेख पढ़ा है। मुझे लगता है कि जिम्मी (एंडरसन) का हमें 'बदमाश' और 'बड़ा स्लेजर' कहना काफी रोचक है। अगर ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि वे क्रिकेट के मैदान में सबसे 'बड़े स्लेजरों में से एक' हैं। उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा कि मुझे याद है कि 2010 में जब मैं टीम में आया था, वे मुझ पर हमला कर काफी खुश थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मेरीकॉम ने मुक्केबाजी की राष्ट्रीय पर्यवेक्षक का पद छोड़ा