Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्मिथ के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने चौथा एशेज टेस्ट ड्रॉ कराया

हमें फॉलो करें स्मिथ के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने चौथा एशेज टेस्ट ड्रॉ कराया
मेलबोर्न , शनिवार, 30 दिसंबर 2017 (14:28 IST)
मेलबोर्न। स्टीव स्मिथ के 23वें टेस्ट शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने चौथा एशेज टेस्ट ड्रॉ कराके इंग्लैंड को मौजूदा श्रृंखला में पहली जीत से वंचित कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण को धता बताते हुए नाबाद 102 रन बनाए, जो श्रृंखला में उनका तीसरा शतक है।
 
स्मिथ अब मेलबोर्न में लगातार 4 टेस्ट शतक लगाने वाले डॉन ब्रेडमैन के बाद अकेले बल्लेबाज हो गए, वहीं 1 कैलेंडर वर्ष में 2 बार 6 शतक लगाने वाले रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की भी उन्होंने बराबरी कर ली।
 
ऑस्ट्रेलिया ने 5वें दिन सिर्फ 2 विकेट गंवाए। उसका अंतिम स्कोर 4 विकेट पर 263 रन रहा। मिशेल मार्श 29 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया पहले तीनों टेस्ट जीतकर श्रृंखला में 3-0 से विजयी बढ़त बना चुका है। 5वां और आखिरी टेस्ट अगले सप्ताह सिडनी में खेला जाएगा। बॉक्सिंग डे टेस्ट के 20 साल के इतिहास में यह दूसरा ही ड्रॉ टेस्ट है।
 
स्मिथ और मार्श ने लंच के बाद आसानी से बल्लेबाजी करके इंग्लैंड की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। स्मिथ ने 275 गेंदों का सामना किया और श्रृंखला में उनके 604 रन हो गए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुशील कुमार और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर