Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कनाडाई ग्लोबल टी-20 लीग में खेलेंगे स्टीव स्मिथ

Advertiesment
हमें फॉलो करें कनाडाई ग्लोबल टी-20 लीग में खेलेंगे स्टीव स्मिथ
, शुक्रवार, 25 मई 2018 (13:21 IST)
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के प्रतिबंधित कप्तान स्टीव स्मिथ 28 जून से शुरू हो रही शुरुआती ग्लोबल टी-20 कनाडा प्रतियोगिता में बतौर मार्की खिलाड़ी क्रिकेट में वापसी करेंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में तीसरे टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद मार्च में उन्हें 12 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था।


स्मिथ अब अंतरराष्ट्रीय स्टार जैसे क्रिस गेल, आंद्रे रसेल और शाहिद अफरीदी के साथ छह टीमों के टूर्नामेंट में भाग लेंगे। क्रिकेट कनाडा आयोजकों ने बयान में इसकी जानकारी दी। ये छह टीमें कैरेबियन ऑल स्टार्स, टोरंटो नेशनल्स, मांट्रियल टाइगर्स, ओटावा रायल्स, वैंकुवर नाइट्स और विनीपेग हाक्स हैं।

उप कप्तान डेविड वार्नर को भी एक साल के लिए, जबकि कैमरन बैनक्रॉफ्ट को नौ महीने के लिए निलंबित किया गया था। ड्वेन ब्रावो, लसिथ मलिंगा, क्रिस लिन, डेरेन सैमी, डेविड मिलर और सुनील नारायण को भी मार्की खिलाड़ी चुना गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पिता के मर्डर के बाद श्रीलंकाई क्रिकेटर धनंजय डि सिल्वा वेस्टइंडीज दौरे से हटे