Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस वर्ष का टीम रिकॉर्ड अस्वीकार्य : स्मिथ

हमें फॉलो करें इस वर्ष का टीम रिकॉर्ड अस्वीकार्य : स्मिथ
, सोमवार, 25 सितम्बर 2017 (19:00 IST)
इंदौर। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज़ 0-3 से गंवाने के बाद कहा है कि टीम का इस वर्ष का रिकॉर्ड अस्वीकार्य रहा है और इससे सबक लेना होगा। 
         
ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत दौरे पर पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में रविवार रात मेजबान भारत के हाथों पांच विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस हार से मेहमान टीम ने सीरीज भी गंवा दी है।  ऑस्ट्रेलियाई टीम को घर से बाहर पिछले 13 मैचों में से 11 में हार का सामना करना पड़ा है जबकि बारिश के कारण दो मैच रद्द हुए हैं। 
       
स्मिथ ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'यहां सीरीज गंवाना एशेज के लिएचिंता का विषय नहीं है क्योंकि यह अलग प्रारूप है लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं प्रत्येक प्रारूप में कुछ मैच जीतना पसंद करूंगा। हमारे परिणाम अच्छे नहीं रहे हैं और हमें इसे जल्द से जल्द बदलने की जरूरत है।'
 
कंगारूओं ने तीनों प्रारुपों के पिछले 17 मैचों में से केवल तीन में जीत दर्ज की है। टीम ने अपनी आखिरी वनडे सीरीज जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ घर में जीती थी।  
         
कप्तान ने कहा, 'यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए सही नहीं है। हमें जल्द से जल्द जीत की ओर लौटना होगा और अच्छे परिणाम देने होंगे। हारकर बहुत बुरा लगता है विशेषकर जबकि स्कोर 3-0 हो और अभी हम तीन मैच हार चुके हैं। एक कप्तान के तौर पर कहूं तो मैं अगले दो मैच जीतना चाहता हूं ताकि हम खुद को प्रेरित कर सकें।' (वार्ता) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोहित शर्मा ने एमएस धोनी को पीछे छोड़ा