Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टेस्ट सीरीज के लिए स्टीव स्मिथ तैयार, भारतीय गेंदबाजों को दी चेतावनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें टेस्ट सीरीज के लिए स्टीव स्मिथ तैयार, भारतीय गेंदबाजों को दी चेतावनी
, शनिवार, 14 नवंबर 2020 (14:23 IST)
मेलबर्न। आस्ट्रेलियाई ‘रन मशीन’ स्टीव स्मिथ ने आगामी टेस्ट श्रृंखला से पहले भारतीय तेज गेंदबाजों को चुनौती देते हुए कहा है कि उन्होंने जीवन में इतनी शॉर्ट गेंदों का सामना किया है कि अब उन्हें डर नहीं लगता। 
 
पूर्व कप्तान ने कहा कि उनके सामने शॉर्ट गेंद डालने से आस्ट्रेलिया को ही फायदा होगा। उन्होंने कहा कि यदि टीमें मुझे शॉर्ट गेंद डालने की सोच रही है तो इससे हमारी टीम को ही फायदा होगा क्योंकि मैंने अपने जीवन में ऐसी गेंदें इतनी खेल ली हैं कि अब तनाव नहीं होता।
 
न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले सत्र में बायें हाथ के तेज गेंदबाज नील वेगनेर ने 4 बार स्मिथ को शॉर्टपिच गेंदों पर आउट किया था। स्मिथ ने कहा कि वेगनेर ने शानदार गेंदबाजी की थी लेकिन दूसरे उसे दोहरा नहीं सकेंगे।
 
उन्होंने कहा, ‘कुछ और विरोधी टीमों ने कोशिश की लेकिन उस तरह नहीं कर पाये, जैसा वेगनेर ने किया था। वह कमाल का गेंदबाज है।‘
 
भारतीय टीम आस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे, 3 टी20 और 4 टेस्ट खेलेगी। भारतीय तेज आक्रमण की कमान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के हाथ में होगी। उमेश यादव और नवदीप सैनी भी टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल द्रविड़ ने दिए आईपीएल टीमों की संख्या बढ़ने के संकेत, 2023 तक होंगी 10 टीमें