Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चयनकर्ता बनने के इच्छुक स्टीव वॉ और जेसन गिलेस्पी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Steve Waugh
, मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016 (18:32 IST)
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ और तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड में चयनकर्ता की भूमिका निभाने की इच्छा जताई है।
        
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मौजूदा चयनकर्ता अध्यक्ष रोडनी मार्श के बाद इस पद पर वॉ के अलावा पूर्व क्रिकेटर गिलेस्पी ने भी काबिज होने की इच्छा जताई है। मार्श का कार्यकाल अगले वर्ष समाप्त हो रहा है और 68 वर्षीय पूर्व टेस्ट विकेटकीपर अपने पद पर आगे बने रहना नहीं चाहते हैं। 
         
सीए अगली एशेज सीरीज से पहले इस पद पर नया चयनकर्ता अध्यक्ष चाहता है। वर्ष 2017-18 में ऑस्ट्रेलिया को प्रतिष्ठित एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करनी है। पूर्व तेज गेंदबाज गिलेस्पी फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए कोचिंग कर रहे हैं। इससे पहले वे पांच वर्ष तक इंग्लैंड की काउंटी टीम यार्कशायर के लिए भी कोचिंग कर चुके हैं।
         
गिलेस्पी ने चयनकर्ता की भूमिका में दिलचस्पी दिखाते हुए कहा, अगले वर्ष राष्ट्रीय चयनकर्ता का पद खाली होगा और मैं संभवत: उसके लिए अपना आवेदन कर सकता हूं। मैंने पिछले पांच वर्षों में यार्कशायर के लिए टीम का चयन किया है। मुझे यदि मौका मिलता है तो मैं निश्चित ही इसका फायदा उठाऊंगा।
         
वर्ष 2004 में क्रिकेट से संन्यास ले चुके पूर्व टेस्ट कप्तान वॉ ने भी कहा है कि वे भी मौका मिलने पर चयनकर्ता की भूमिका निभाना चाहेंगे। वॉ ने कहा, मैं इस बारे में सुन रहा हूं और यदि मौका मिलेगा तो मैं विचार करूंगा, लेकिन इससे पहले बहुत सारी चीजें देखनी होंगी और यह भी कि सही समय कब है? मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट को लेकर बहुत अच्छे जानकार हैं। वैसे मुझसे किसी ने अभी पूछा नहीं है लेकिन यदि मौका मिलेगा तो जरूर विचार करूंगा। 
         
मार्श के कार्यकाल के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के हाथों 2015 एशेज सीरीज गंवा दी थी लेकिन अपनी जमीन पर वनडे विश्वकप जीता था। इसके अलावा टीम टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर एक पर पहुंची थी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुक बोले, उपमहाद्वीप में परिस्थितियां होंगी चुनौतीपूर्ण...