Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए स्मिथ, वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं

हमें फॉलो करें पाकिस्तान के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए स्मिथ, वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं
, शुक्रवार, 8 मार्च 2019 (18:49 IST)
सिडनी। पाकिस्तान के खिलाफ एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के आखिरी 2 मैचों के लिए स्टीवन स्मिथ और डेविड वॉर्नर को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं किया गया है जबकि उन पर लगाया गया प्रतिबंध तब तक खत्म हो जाएंगा। चयनकर्ताओं ने एक बार फिर एरोन फिंच को टीम की बागडोर सौंपी है।
 
घायल तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क भी टीम से बाहर हैं जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ कैनबरा में दूसरे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी। स्मिथ और वॉर्नर पर गेंद से छेड़खानी प्रकरण के कारण लगाया गया प्रतिबंध 28 मार्च को खत्म हो रहा है यानी वे चौथे वनडे के लिए उपलब्ध थे।
 
चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा कि उनके प्रतिबंध 28 मार्च को खत्म हो जाएंगे। दोनों कोहनी के ऑपरेशन के बाद रिहैबिलिटेशन में हैं और इस बात पर रजामंदी जताई गई कि वे इंडियन प्रीमियर लीग के जरिए वापसी करें।

उन्होंने कहा कि डेविड सनराइजर्स हैदराबाद के लिए और स्टीवन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे। हम उन दोनों और उनके आईपीएल क्लबों से संपर्क में रहेंगे, क्योंकि हमें विश्व कप और एशेज पर फोकस करना है।
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम : आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शान मार्श, पीटर हैंड्सकोम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टोन टर्नर, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कारे, पैट कमिंस, नाथन कूल्टर नाइल, जॉय रिचर्ड्सन, केन रिचर्ड्सन, जासन बेहरेनडोर्फ, नैथन लियोन, एडम जम्पा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीसीबी को हसन, आयरिश की मौजूदगी से क्रिकेट की बहाली की उम्मीद