ग्रेटर नोएडा। ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने उन्हें भारतीय टीम से बाहर किए जाने के बाद चयनकर्ताओं को जैसे करारा जवाब देते हुए 98 रन की शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत इंडिया रेड ने इंडिया ब्लू के खिलाफ दलीप ट्रॉफी के फाइनल के तीसरे दिन सोमवार को दूसरे सत्र तक सात विकेट पर 235 रन बना लिए।
इंडिया रेड की टीम अभी इंडिया ब्लू के छह विकेट पर 693 रन पारी घोषित के विशाल स्कोर से 458 रन पीछे है और उसके तीन विकेट शेष है। इंडिया रेड पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। मुम्बई में राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चयन किया जिसमें से ऑलराउंडर बिन्नी को बाहर कर दिया गया।
बिन्नी ने उन्हें बाहर किए जाने के कुछ घंटे बाद 159 गेंदों में 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से 98 रन की शानदार पारी खेली। उनका दुर्भाग्य रहा कि वह मात्र दो रन से शतक से चूक गए।बिन्नी को लेफ्ट आर्म स्पिनर रवीन्द्र जडेजा ने सातवें बल्लेबाज के रूप में पगबाधा किया। बिन्नी दूसरा सत्र समाप्त होने से कुछ समय पहले आउट हुए लेकिन उन्होंने टीम को पांच विकेट पर 130 रन की नाजुक स्थिति से कुछ हद तक उबार लिया।(वार्ता)