Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ICC World Cup 2019 : स्टुअर्ट ब्रॉड बोले, इंग्लैंड के पास विश्व विजेता बनने का मौका

Advertiesment
हमें फॉलो करें ICC World Cup 2019 : स्टुअर्ट ब्रॉड बोले, इंग्लैंड के पास विश्व विजेता बनने का मौका
, शुक्रवार, 10 मई 2019 (17:07 IST)
लंदन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि उनकी टीम के पास 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के खिताब को जीतने का सुनहरा मौका है। 
 
देश के लिए 121 एकदिवसीय मैच खेलने वाले इस गेंदबाज का मानना है कि जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर और मोईन अली जैसे खिलाड़यों के कारण सीमित ओवर के प्रारूप में यह अब तक की इंग्लैंड की सबसे मजबूत टीम है। 
 
उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के भीतर कहा कि पुरुष टीम के लिए 50 ओवरों के विश्व कप में जीत दर्ज करने का यह सर्वश्रेष्ठ मौका होगा। इस टीम में जिस स्तर के खिलाड़ी हैं, वैसे मैंने किसी भी इंग्लैंड की टीम में नहीं देखे। खासकर बल्लेबाजी में शीर्ष के 7 बल्लेबाज। 
 
इंग्लैंड की टीम अब तक एकदिवसीय विश्व कप के खिताब को जीतने में नाकाम रही है। आईसीसी ट्रॉफी के नाम पर टीम के पास सिर्फ टी-20 विश्व कप (2010) का खिताब है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या धोनी से पार पा पाएंगे ऋषभ पंत, इन 5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी रहेगी नजर