Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा, जहीर से सीखे गेंदबाजी के गुर

हमें फॉलो करें स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा, जहीर से सीखे गेंदबाजी के गुर
, रविवार, 20 नवंबर 2016 (23:30 IST)
विशाखापत्तनम। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने आज कहा कि उन्होंने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान से उपमहाद्वीप की पिचों पर अच्छे प्रदर्शन के लिए  कुछ गुर सीखे हैं। ब्रॉड ने चार साल पहले इंग्लैंड के पिछले दौरे पर जहीर से गेंदबाजी के गुर सीखे थे।
ब्रॉड ने कहा, मुझे याद है कि जहीर खान इसमें माहिर थे। पहले रफ्तार कम करके, फिर इनस्विंगर से आपको हैरान कर देना। मैंने और जिम्मी ने इस पर बात की। जिम्मी ने पुजारा के साथ वही किया। टूटती पिच पर इससे मदद मिली।’ ब्रॉड ने बेहतरीन लेग कटर्स पर अजिंक्य रहाणे और आर अश्विन को आउट किया। 
 
उन्होंने कहा, पिछले तीन चार साल से लेग कटर मेरे लिए शानदार गेंद हो गई है। पुरानी पिच पर इससे मदद मिलती है। मुझे लगा कि पिच टूट रही है तो मैने इसका इस्तेमाल किया। इससे इनस्विंग और रिवर्स स्विंग और खतरनाक हो जाती है। इंग्लैंड को कल मैच ड्रा कराने के लिए पूरा दिन बल्लेबाजी करनी होगी। 
 
ब्रॉड ने कहा बेशक हर किसी को लगता है कि यह संभव है। हमने 60 ओवर के बाद दो विकेट लिए। हमें 90 ओवर ही तो खेलने हैं। हम छोटी छोटी साझेदारियों पर जोर देंगे जिससे मैच की रफ्तार मंद होती है और आपको महसूस नहीं होता कि पहाड़ चढना है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वेस्टइंडीज महिला टीम ने भारत पर बनाई अजेय बढ़त