Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

युवा खिलाड़ियों को मौका देना सही फैसला: गावस्कर

हमें फॉलो करें युवा खिलाड़ियों को मौका देना सही फैसला: गावस्कर
नई दिल्ली , मंगलवार, 24 मई 2016 (11:39 IST)
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज दौरे के लिए युवा और घरेलू खिलाड़ियों को मौके देने के चयन समिति के फैसले का स्वागत किया है।
 
गावस्कर ने कहा, 'यह देखकर अच्छा लगता है कि खिलाड़ियों को उसके घरेलू प्रदर्शन का फल मिल रहा है। यह सिर्फ आईपीएल को लेकर नहीं है। चहल ने जो पिछला सत्र खेला था, उसने विकेट हासिल किए थे। वह एक शानदार क्षेत्ररक्षक भी है।'
 
जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज दौरे के लिए महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में दूसरे दर्जे की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे जिसमें विदर्भ के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज फैज फजल, ऑफ स्पिनर जयंत यादव, पंजाब के मध्यक्रम के बल्लेबाज मंदीप सिंह और आईपीएल के स्टार युजवेंद्र चहल शामिल हैं।
 
पूर्व कप्तान ने कहा, 'यह देखकर अच्छा लगता है कि चयन समिति ने घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन को देखा। आप हमेशा बहस कर सकते हो कि आईपीएल एक घरेलू टूर्नामेंट है लेकिन मेरे लिए रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली, विजय हजारे ऐसे टूर्नामेंट में जिनका प्रदर्शन राष्ट्रीय टीम के चयन के समय सचमुच मायने रखना चाहिए।'
 
पांड्या बंधु- हार्दिक और क्रुणाल को टीम में नहीं चुने जाने के बारे में गावस्कर ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह बहुत जल्दी है। मुझे लगता है कि चयनकताओं ने सही काम किया है, वे कृणाल पांड्या को और खेलते देखना चाहते हैं, उन्होंने हार्दिक को देख लिया है। दोनों के लिये अभी थोड़ा समय है। जितना ज्यादा अनुभव वे हासिल करेंगे, उनके लिये बेहतर होगा।' (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सचिन ने किया क्रिकेट में तकनीक का समर्थन