Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'याद रखिए 26/11 के बाद इंग्लैंड वापस भारत आयी थी', रद्द टेस्ट के बाद गावस्कर ने दिया बयान

हमें फॉलो करें 'याद रखिए 26/11 के बाद इंग्लैंड वापस भारत आयी थी', रद्द टेस्ट के बाद गावस्कर ने दिया बयान
, शनिवार, 11 सितम्बर 2021 (15:56 IST)
मैनचेस्टर:भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने रद्द किए गए ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट को फिर से आयोजित करने की बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की पेशकश की सराहना करते हुए कहा कि भारत को दौरे को पूरा करने के लिए वापस लौटने की इंग्लैंड की उस मदद को कभी नहीं भूलना चाहिए जिसे 2008 में 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के कारण बीच में ही रोक दिया गया था।

भारतीय टीम के सहायक फिजियो योगेश परमार भी पॉजिटिव पाये गए जिसके बाद भारतीय टीम ने टेस्ट श्रृंखला का पांचवां मैच नहीं खेलने का फैसला किया। भारतीय खिलाड़ी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आने के बाद 10 दिनों तक इंग्लैंड में पृथकवास में रहने के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं थे। इससे इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन भी प्रभावित हो सकता था।

बीसीसीआई और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बाद में कहा की कि मैच बाद की किसी तारीख को फिर से खेला जाएगा। यह मुकाबला हालांकि इस श्रृंखला का हिस्सा नहीं होगा लेकिन इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है।

सीरीज पूरा करने वापस आयी थी इंग्लैंड

गावस्कर ने श्रृंखला आधिकारिक भारतीय प्रसारक सोनी स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘ हां, मुझे लगता है कि यह सही (रद्द किए गए टेस्ट को फिर से खेलने की योजना बनना) कदम होगा। देखिए, भारत में हमें इस बात को कभी नहीं भूलना चाहिए कि इंग्लैंड की टीम ने 2008 में 26/11 के आतंकवादी हमले के बाद क्या किया था। वे श्रृंखला पूरी करने वापस आये थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इंग्लैंड की टीम उस समय कह सकती थी कि ‘हम सुरक्षित महसूस नहीं करते। हम वापस नहीं आयेंगे’ लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।’’
webdunia

पीटरसन ने निभाई थी भूमिका

जब आतंकवादियों ने मुंबई पर हमला किया तब मेहमान इंग्लैंड की टीम 26 नवंबर को कटक में भारत के खिलाफ एकदिवसीय मैच खेल रही थी। जिससे सात मैचों की श्रृंखला के आखिरी दो एकदिवसीय मैच रद्द हो गए।इंग्लैंड ने तुरंत स्वदेश जाने का फैसला किया। लेकिन बाद में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए वापसी की जिसमें भारत ने 1-0 से जीत हासिल की।

गावस्कर ने कहा कि तत्कालीन कप्तान केविन पीटरसन ने टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड की वापसी के फैसले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।उन्होंने कहा, ‘‘ यह कभी नहीं भूलना चाहिये कि केविन पीटरसन ने टीम का उस टीम का नेतृत्व किया, और वह इस फैसले के मामले में मुख्य व्यक्ति थे। अगर पीटरसन ने उस समय भारत आने से मना कर दिया होता तो दौरा वही खत्म हो जाता।’’

आईपीएल के बाद हो सकता है टेस्ट

गावस्कर ने बीसीसीआई के मैच बाद की तारीख में फिर से खेलने की पेशकश को ‘शानदार खबर’ करार देते हुए कहा कि रद्द किये गये टेस्ट को इंडियन प्रीमियर लीग के बाद अगले साल आयोजित किया जा सकता है।

पिछली सीरीज में वॉन तो इस सीरीज में नासिर हुसैन को लताड़ा

अभी भले ही सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड की तारीफ की हो लेकिन इस साल दो बार उन्होंने पूर्व इँग्लैंड कप्तानों को लताड़ा है। इंग्लैंड के भारत दौरे पर जब माइकल वॉन धीम और स्पिन की मददगार पिच का रोना रो रहे थे तो सुनील गावस्कर ने कहा था इंग्लैंड की पिच पर जो घास रहती है वो क्या गाय भैंस चरने के लिए होती है।
webdunia

वहीँ इंग्लैंड पहुंचकर भी उनके तेवर वही रहे। नासिर हुसैन से तो उन्होंने टॉस से पहले आमने सामने ही बहस शुरु कर दी। दरअसल नासिर हुसैन ने कहा था कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को पहले जैसी भारतीय टीमों की तरह नहीं डराया जा सकता। इस पर गावस्कर ने कहा कि आप किन टीमों की बात कर रहे हैं। अंत में उन्होंने नासिर को रिकॉर्ड बुक याद करवा दी और कहा कि वह अपने जमाने में भी इंग्लैंड से विजयी होकर लौटे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पांचवा टेस्ट रद्द होने से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को हुआ 4 अरब रुपए का नुकसान, गांगुली करेंगे दौरा