Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कौन हैं गावस्कर? स्टेडियम में नहीं मिला प्रवेश

Advertiesment
हमें फॉलो करें कौन हैं गावस्कर? स्टेडियम में नहीं मिला प्रवेश
लॉडरहिल , सोमवार, 29 अगस्त 2016 (17:05 IST)
लॉडरहिल। अमेरिका में क्रिकेट की फिलहाल लोकप्रियता नहीं है और यह उस समय साफ हो गया, जब भारत और वेस्टइंडीज के बीच ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दूसरे मैच के दौरान दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर को स्टेडियम में सुरक्षा कारणों से प्रवेश ही नहीं दिया गया।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का आखिरी मैच रविवार को लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में  खेला गया था, लेकिन कमेंट्री टीम का हिस्सा होने के बावजूद उन्हें सुरक्षाकर्मी नहीं पहचाने और स्टेडियम में प्रवेश देने  से इंकार कर दिया।
 
सोशल नेटवर्किंग साइट पर कुछ क्रिकेट प्रशंसकों ने भी इस बात की जानकारी दी जिससे यह पुष्टि हो गई कि सुरक्षा  कारणों से मैच में पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर गावस्कर को स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया गया, वहीं  महंगी टिकटें खरीदकर मैच देखने पहुंचे कई प्रशंसकों को भी स्टेडियम में नहीं जाने दिया गया था।
 
एक क्रिकेट प्रशंसक ने ट्वीट किया कि मैं गेट के बाहर खड़ा हूं और मुझे अंदर जाने नहीं दिया गया, लेकिन मुझे उतना बुरा नहीं लग रहा है, क्योंकि गावस्कर को भी अंदर नहीं जाने दिया गया है। हालांकि जब गावस्कर ने सुरक्षाकर्मियों को समझाने का प्रयास किया और प्रवेश मांगा तब भी उन्हें स्टेडियम में नहीं  जाने दिया। इसके बाद भारी संख्या में यहां पहुंचे भारतीय समर्थकों के साथ गावस्कर ने फोटो खिंचवाई और वे  प्रशंसकों के साथ ही बाहर इंतजार करते रहे।

पीटर डेला पेना नाम के इस प्रशंसक ने यह भी बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं  पड़ता है कि गावस्कर कौन हैं?  भारत ने दूसरा मैच रद्द होने के बाद 0-1 से इस सीरीज को गंवा दिया। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 ट्वंटी-20  मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज अमेरिका में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के मकसद से कराई गई थी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धोनी को टेस्ट टीम में रैंकिंग वन पर आने का भरोसा