नई दिल्ली। क्रिकेट जगत में सबसे पहले 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले पूर्व भारतीय दिग्गज ओपनर सुनील गावस्कर सोमवार को 68 वर्ष के हो गए। इस अवसर पर क्रिकेट हस्तियों समेत दुनिया भर में फैले उनके प्रशंसकों ने उन्हें बधाई दी है।
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज रहे गावस्कर तकनीकी रूप से बेहद मजबूत रहे थे। उन्होंने अपने करियर में तूफानी गेंदबाजों का सामना करते हुए 125 टेस्ट खेलते हुए 10122 रन बनाए थे और क्रिकेट इतिहास में सबसे पहले 10000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। एक समय गावस्कर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था, जिसे 2005 में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने तोड़ दिया था।
पूर्व कप्तान गावस्कर ने वनडे करियर में 108 मैचों में 3092 रन बनाए हैं। गावस्कर तीन बार एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज रहे हैं। वह भारत के पहले बल्लेबाज थे, जिन्होंने एक सीरीज में 700 के ऊपर रन बनाए थे।
उन्होंने यह कारनामा 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 154.80 के औसत से 774 रन बनाए थे और उनका यह भारतीय रिकार्ड आज तक कायम है। यह पदार्पण करने वाले किसी भी बल्लेबाज का एक सीरीज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
पूर्व भारतीय ओपनर एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 18 विभिन्न खिलाड़ियों के साथ 58 शतकीय साझेदारियां निभाई थीं। उन्हें 1980 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया। वह 1983 में विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य भी रहे थे। उन्हें 2012 में नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण प्रदान किया गया था। (वार्ता)