Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

त्रिकोणीय सीरीज में चुने गए नारायण, पोलार्ड

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sunil Narine
बारबडोस , गुरुवार, 19 मई 2016 (18:57 IST)
बारबडोस। ऑफ स्पिनर सुनील नारायण और ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को लंबे अर्से के बाद जून में शुरू हो रही त्रिकोणीय सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम में चुना गया है।
        
नारायण और पोलार्ड ने नवंबर 2015 से ही राष्ट्रीय टीम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। लेकिन उन्हें टीम में तीन जून से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने जा रही त्रिकोणीय सीरीज के शुरुआती चार मैचों के लिए चुना गया है।
         
विश्व कप ट्वंटी 20 में टीम के लिए अहम भूमिका निभाने वाले कार्लोस ब्रेथवेट और मार्लोन सैम्युअल्स को भी टीम में चुना गया है। लेकिन आलराउंडर आंद्रे रसेल तथा डैरेन सैमी, ड्वेन ब्रावो और क्रिस गेल को भी टीम में नहीं चुना गया है।
 
गत वर्ष नवंबर में नारायण को संदिग्ध गेंदबाजी के लिए निलंबित कर दिया गया था। ऑफ स्पिनर को इस वर्ष अप्रैल में ही आईसीसी ने गेंदबाजी के लिए अनुमति दी थी। पोलार्ड भी घुटने की चोट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। पोलार्ड फिलहाल आईपीएल में खेल रहे हैं।
 
त्रिकोणीय सीरीज के लिए चुनी गई कैरेबियाई अीम में आफ स्पिनर एश्ले नर्स और तेज गेंदबाज शैनन गैबरिएल भी शामिल हैं। गैबरिएल पहली बार वनडे प्रारूप में खेलेंगे। गत वर्ष श्रीलंका दौरे के बाद वेस्टइंडीज के लिए  त्रिकोणीय सीरीज पहला वनडे टूर्नामेंट है। वेस्टइंडीज पहले मैच में तीन जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और पांच जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा।
 
इसके अलावा वेस्टइंडीज के अंडर 19 टीम के शिमरोन हेतमाएर और अलजारी जोसेफ को 13 सदस्यीय डब्ल्यूआईसीबी अध्यक्ष एकादश टीम में चुना गया है। यह टीम 29 मई को पोर्ट ऑफ स्पेन में दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ 50 ओवर का डे-नाइट मैच खेलेगी। हेतमाएर ने वेस्टइंडीज के लिए अंडर 19 विश्वकप में कप्तानी की थी और पहली बार खिताब दिलाया था जबकि जोसेफ ने टूर्नामेंट में छह मैचों में 13.76 के औसत से 13 विकेट लिए थे।
 
टीम इस प्रकार है- जेसन होल्डर (कप्तान), सुलेमान बेन, कार्लोस ब्रेथवेट, डैरेन ब्रावो, जोनाथन कार्टर, जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, शैनन गैबियल, सुनील नारायण, एश्ले नर्स, कीरोन पोलार्ड, दिनेश रामदीन, मार्लोन सैम्युअल्स, जेरेाम टेलर। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली