Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्लेऑफ में जगह बनाने उतरेंगे सनराइजर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sunrisers Hyderabad
मोहाली , शनिवार, 14 मई 2016 (15:01 IST)
मोहाली। शीर्ष पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स से मिली हार का गम भुलाकर रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब पर जीत के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी।
 
सनराइजर्स को दिल्ली से मिली हार को भुलाकर रविवार को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। यह मैच और भी रोचक इस मायने में है कि अब तक खराब प्रदर्शन कर रही किंग्स इलेवन पंजाब ने अचानक पिछला मैच जीतकर फॉर्म में लौटने के संकेत दे डाले। अब तक 11 मैचों में 4 हार चुकी पंजाब ने शुक्रवार को मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया।
 
अब पंजाब की टीम अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी लिहाजा डेविड वार्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स कोई कोताही नहीं बरत सकती। कप्तान वार्नर अभी तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में से हैं और हर 3 पारियों पर उन्होंने एक अर्द्धशतक जमाया है, दूसरी ओर शिखर धवन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में भी वार्नर ने 46 और धवन ने 34 रन बनाए हालांकि टीम को जीत तक नहीं ले जा सके।
 
मध्यक्रम के बल्लेबाजों केन विलियम्सन, दीपक हुड्डा और विकेटकीपर नमन ओझा को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। रविवार को यह भी देखना होगा कि युवराज सिंह के उतरने पर दर्शक किस टीम के साथ होते हैं चूंकि यह युवराज का भी घरेलू मैदान है।
 
हैदराबाद की गेंदबाजी प्रभावी रही है। भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, मुस्तफिजुर रहमान और बरिंदर सरन ने आईपीएल में एक इकाई के रूप में सबसे प्रभावी प्रदर्शन किया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहले 6 ओवरों ने हमें मैच में ला दिया : मुरली विजय