Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सनराइजर्स के गेंदबाजों और लॉयंस के बल्लेबाजों के बीच जंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sunrisers hyderabad
नई दिल्ली , गुरुवार, 26 मई 2016 (15:42 IST)
नई दिल्ली। अपने पहले सत्र में ही खिताब पर निगाह रखने वाले गुजरात लॉयंस को अपनी उम्मीदों को अमली जामा पहनाने से पहले आईपीएल-9 के दूसरे क्वालीफायर में शुक्रवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाजों से पार पाना होगा।
 
सुरेश रैना की अगुवाई वाली लॉयंस की टीम ने आईपीएल में अपने पदार्पण सत्र में ही प्रभावशाली प्रदर्शन किया और लीग चरण में शीर्ष पर रही। पहले क्वालीफायर में हालांकि एबी डिविलियर्स की बेहतरीन बल्लेबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लॉयंस को हरा दिया था।
 
लॉयंस के लिए काम अब भी आसान नहीं है, क्योंकि अब उसका मुकाबला एक ऐसी टीम से होगा जिससे वह लीग चरण में दोनों मैच हार गई थी। दोनों अवसरों पर सनराइजर्स के खिलाफ लॉयंस अपने स्कोर का बचाव करने में नाकाम रहे थे।
 
आशीष नेहरा के घुटने के ऑपरेशन के लिए इंग्लैंड चले जाने के कारण सनराइजर्स की गेंदबाजी की धार थोड़ी कुंद पड़ी है लेकिन भुवनेश्वर कुमार और बांग्लादेश की सनसनी मुस्तफिजुर रहमान ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की है। 
 
इन दोनों ने बुधवार को एलिमिनेटर में कोलकाता नाइटराइडर्स पर 22 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस मैच में कप्तान डेविड वॉर्नर ने भुवनेश्वर और मुस्तफिजुर को अपने तुरूप के इक्कों की तरह उपयोग किया और उन्होंने केकेआर के बल्लेबाजों पर अच्छी तरह से दबाव भी बनाया।
 
फिरोजशाह कोटला के विकेट से तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल रही है लेकिन टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ यह थोड़ा धीमा पड़ गया है। जिस तरह से लॉयंस के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने पहले क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ गेंदबाजी की उससे लगता है कि बल्लेबाजों को फिर से यहां मुश्किल दौर से गुजरना पड़ेगा। 
 
लॉयंस के पास अच्छे बल्लेबाज हैं, जो सनराइजर्स के गेंदबाजों को कड़ी चुनौती दे सकते हैं। उसे उम्मीद रहेगी कि ब्रैंडन मैक्कुलम शुक्रवार को अच्छा प्रदर्शन करेंगे। कीवी बल्लेबाज को शुरू में ही टीम को अच्छी शुरुआत देनी होगी।
 
ड्वेन स्मिथ अभी अच्छी फॉर्म में हैं और सनराइजर्स के गेंदबाज उन्हें जल्द पैवेलियन भेजने की कोशिश करेंगे। स्मिथ की पारियां अभी तक लॉयंस के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई हैं और लॉयंस चाहेगा कि वेस्टइंडीज का यह ऑलराउंडर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखे।
 
आरोन फिंच एक अन्य बल्लेबाज हैं, जो अपने दम पर पूरे मैच का नक्शा बदल सकते हैं। जहां तक सनराइजर्स की बात है तो युवराज अपनी पुरानी लय में लौट आए हैं, जो कि निश्चित तौर पर उसके लिए अच्छी खबर है।
 
शीर्ष 5 बल्लेबाजों में शिखर धवन भी हैं, जो अच्छी फॉर्म में हैं लेकिन उनकी बल्लेबाजी वॉर्नर पर काफी निर्भर है और बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को फिर से टीम को बेहतर शुरुआत देनी होगी। 
 
लेकिन यह निश्चित तौर पर सनराइजर्स के तेज गेंदबाजों और लॉयंस के बल्लेबाजों के बीच जंग होगी। जो भी टीम फाइनल में पहुंचेगी यह तय है कि आईपीएल को इस बार एक नया चैंपियन मिलेगा, क्योंकि इससे पहले विजेता रही कोई भी टीम अब खिताब की दौड़ में नहीं बची है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL Final कोहली और गेल झूमकर नाचे (वीडियो)