Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुप्रीम कोर्ट से सीओए ने कहा : बीसीसीआई को चाहिए लोकपाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Supreme Court
, मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018 (16:06 IST)
नई दिल्ली। सर्वोच्च अदालत में दायर 10वीं स्थिति रिपोर्ट में प्रशासकों की समिति (सीओए) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में जल्द लोकपाल की नियुक्ति करने की अपील की है।
 
 
सीओए सर्वोच्च अदालत के निर्देशों पर ही बीसीसीआई का संचालन कर रहा है और उसने शीर्ष अदालत में दायर अपनी 10वीं स्थिति रिपोर्ट में यह बात कही। सीओए ने रिपोर्ट में लिखा, बीसीसीआई के नए संविधान के तहत सालाना आम बैठक में लोकपाल की नियुक्ति की जाने की जरूरत है ताकि किसी भी तरह के विवादों पर स्वतंत्र जांच कराई जा सके। इसके लिए उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश या किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश को कम से कम एक वर्ष या अधिकतम तीन वर्ष के लिए नियुक्त किया जाना चाहिए। 
 
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि बीसीसीआई की सालाना बैठक कब होनी है। सर्वोच्च अदालत ने 9 अगस्त को बीसीसीआई के नए संविधान को अपनी मंजूरी दी थी। सभी राज्य संघों को भी इसके तहत अगले 30 दिनों के भीतर संविधान लागू करने के लिए कहा गया था लेकिन अभी तक कुछ राज्य संघों ने निर्देशों का पालन नहीं किया है। 
 
रिपोर्ट के अनुसार सीओए ने लिखा, हमारा माना है कि विवाद निस्तारण की स्वतंत्र प्रणाली स्थापित करने के लिए बीसीसीआई का पहला लोकपाल जल्द से जल्द नियुक्त होना चाहिए। गौरतलब है कि लोकपाल का काम बीसीसीआई के सदस्यों की शिकायतों और आंतरिक विवादों पर सुनवाई करना होगा। इसके अलावा उसके अधीन आईपीएल और नियम उल्लंघन से जुड़े विवाद भी होंगे। 
 
सीओए ने आचार संहिता अधिकारी की जल्द नियुक्ति को लेकर दलील दी है कि इससे बीसीसीआई में हितों के टकराव जैसे अहम मुद्दे पर भी उपयुक्त व्यक्ति द्वारा सुनवाई हो सकेगी। 
 
पूर्व सीएजी विनोद राय की अध्यक्षता वाली प्रशासकों की समिति ने अपनी स्थिति रिपोर्ट में कुछ राज्य संघों की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर उनकी जांच की पैरवी की है। सीओए ने सर्वोच्च अदालत से कुछ राज्य संघों के नए संविधान को अब तक लागू नहीं करने की भी शिकायत की है। 
 
सर्वोच्च अदालत ने अपने पिछले आदेश में सभी राज्य संघों से नए संविधान को लागू करने के निर्देश दिए थे। लेकिन सीओए ने रिपोर्ट में जानकारी दी है कि हरियाणा, हिमाचल, गुजरात, कर्नाटक, मेघालय, नागालैंड और अरूणाचल क्रिकेट संघों ने अब तक सीओए को अपनी अनुपालन रिपोर्ट नहीं दी है। 
 
तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, झारखंड, गोवा, महाराष्ट्र, बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़, मणिपुर और विदर्भ ने पूरी तरह से संविधान लागू नहीं किया है। हालांकि हैदराबाद, जम्मू एवं कश्मीर, केरल, मुंबई, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, सौराष्ट्र, सिक्किम, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश ने नियमानुसार संविधान लागू कर लिया है। 
 
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में आईपीएल ट्वंटी-20 लीग में भ्रष्टाचार और सट्टेबाजी जैसे मामलों के सामने आने के बाद सर्वोच्च अदालत ने बीसीसीआई में ढांचागत बदलावों और नए संविधान को लागू करने तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड के संचालन का काम सीओए को दिया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गेंद से छेड़खानी मामले पर समीक्षा रिपोर्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन पर इस्तीफे का दबाव