Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्रीलंका प्रीमियर लीग नीलामी के दौरान सुरेश रैना की हुई बेइज्जती, नाम ही नहीं पुकारा

हमें फॉलो करें Suresh Raina
, गुरुवार, 15 जून 2023 (15:42 IST)
Lanka Premiere League लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) LPL के 31 जुलाई से शुरू हाेने वाले चौथे सत्र की नीलामी 14 जून को होगी जिसमें भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना भी उपलब्ध हुए थे।पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी 50 हजार अमेरिकी डालर के आधार मूल्य के साथ खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम रखा था। 36 वर्षीय विश्व कप विजेता मध्यक्रम के बल्लेबाज ने 18 टेस्ट, 226 एकदिवसीय और 78 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

हालांकि उनकी वापसी ठंडे बस्ते में पड़ गई है। श्रीलंका प्रीमियर लीग की नीलामी के दौरान उनका नाम फहरिस्त में होने के बावजूद भी नहीं पुकारा गया। ऐसे में विदेशी लीग में भाग लेने का मौका उनके हाथ से छिटक गया।

नीलामी के लिए कुल 360 खिलाड़ियों को चुना गया था जिसमें भारतीय टीम के पूर्व सदस्य सुरेश रैना भी उपलब्ध थे। नीलामी सूची के अनुसार नीलामी में श्रीलंका के 202 खिलाड़ियों की बोली लगी थी। लिस्ट में बाकी 153 खिलाड़ियों में विदेशी क्रिकेटर शामिल थे।
विदेशी खिलाड़ियों में सबसे अधिक 34 खिलाड़ी पाकिस्तान के है जबकि आस्ट्रेलिया के 24, बांग्लादेश के 24, वेस्ट इंडियन के 14 और दक्षिण अफ्रीका के दस खिलाड़ियों की बोली नीलामी में लगी थी। तमीम इकबाल (बांग्लादेश), क्रिस लिन (ऑस्ट्रेलिया), एविन लुईस (वेस्टइंडीज), लेंडल सिमंस (वेस्टइंडीज), इमाद वसीम (पाकिस्तान), टिम सीफर्ट (न्यूजीलैंड), रस्सी वान डेर डूसन (दक्षिण अफ्रीका), इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका), ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड), नूर अहमद (अफगानिस्तान) समेत कुछ अन्य शीर्ष खिलाड़ी बुधवार को नीलामी के लिए उपलब्ध थे।जाने-माने भारतीय कमेंटेटर, कंपेयर और क्विज मास्टर चारु शर्मा एलपीएल नीलामी के लिए नीलामीकर्ता के तौर पर काम किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

5 साल पहले तक जूनियर हॉकी एशिया कप विजेता कप्तान के पास नहीं था पक्का घर