Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कुलदीप का पंजा, ऑस्ट्रेलिया का 31 वर्षों में घर में पहला फॉलोऑन

हमें फॉलो करें कुलदीप का पंजा, ऑस्ट्रेलिया का 31 वर्षों में घर में पहला फॉलोऑन
सिडनी , रविवार, 6 जनवरी 2019 (13:44 IST)
सिडनी। 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव (99 रनों पर 5 विकेट) के पंजे ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन रविवार को फॉलोऑन की शर्मिंदगी झेलने के लिए मजबूर कर दिया और इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर पिछले 70 वर्षों में नया इतिहास लिखना तय कर लिया है।
 
भारत ने पिछले 70 वर्षों में ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीती थी लेकिन 2-1 से आगे चल रही टीम इंडिया अब या तो यह सीरीज 3-1 से जीतेगी या फिर सीरीज 2-1 से उसके नाम रहेगी। विश्व की नंबर 1 टीम भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन का जख्म दे दिया है और अब मैच के 5वें दिन यदि मौसम ठीक रहा तो उसे ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेटना होगा।
 
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 300 रनों पर सिमटी और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कंगारुओं को फॉलोऑन करा दिया। भारत को पहली पारी में 322 रनों की विशाल बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 4 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 6 रन बनाए थे कि बारिश और खराब रोशनी के कारण खेल रोक देना पड़ा  और फिर खेल संभव नहीं हो पाया। ऑस्ट्रेलिया को पारी की हार से बचने के लिए अभी 316 रन बनाने हैं।
 
पूरे दिन में केवल 25.2 ओवरों का खेल ही हो पाया जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी जमीन पर पिछले 31 वर्षों में पहली बार फॉलोऑन की शर्मिंदगी झेलने के लिए मजबूर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 1988 में आखिरी बार अपने घर में फॉलोऑन झेला था।

ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार के 6 विकेट पर 236 रनों से आगे खेलना शुरू किया। पीटर हैंड्सकोंब ने 28 और पैट कमिंस ने 25 रनों से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कमिंस को उनके शनिवार के स्कोर पर ही बोल्ड कर दिया। ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट 236 के स्कोर पर ही गिर गया। हैंड्सकोंब और कमिंस ने 7वें विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी की।
 
हैंड्सकोंब के संघर्ष को यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह ने समाप्त किया। बुमराह ने हैंड्सकोंब को बोल्ड कर दिया। हैंड्सकोंब ने 111 गेंदों पर 37 रनों में 5 चौके लगाए। ऑस्ट्रेलिया ने अपना 8वां विकेट 257 के स्कोर पर गंवाया। कुलदीप यादव ने नाथन लियोन को 0 पर पगबाधा कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट पर 258 रन कर दिया।
 
मिशेल स्टार्क ने 55 गेंदों में 3 चौकों की मदद से नाबाद 29 और आखिरी बल्लेबाज जोश हेजलवुड ने 45 गेंदों में 2 चौकों के सहारे 21 रन बनाकर भारत का इंतजार बढ़ाया। आखिर कुलदीप ने हेजलवुड को पगबाधा कर अपने 5 विकेट पूरे किए और ऑस्ट्रेलिया की पारी 300 रनों पर समेट दी। ऑस्ट्रेलिया ने कुल 104.5 ओवर खेले। ऑस्ट्रेलिया को 31 वर्षों बाद अपने घर में फॉलोऑन करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
 
ऑस्ट्रेलिया को आखिरी बार अपने घर में 1988 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में ही फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा था। 1988 के बाद और मौजूदा टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जमीन पर लगातार 172 टेस्ट बिना फॉलोऑन किए खेले थे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया से चौथी बार फॉलोऑन कराया।
 
इससे पहले भारत ने 1986 में सिडनी में नए साल में ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन कराया था। भारत ने इसके अलावा 1979-80 की घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली और मुंबई में फॉलोऑन कराया था। भारत को पहली पारी में मिली 322 रनों की बढ़त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी दूसरी सबसे बड़ी बढ़त और ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर सबसे बड़ी बढ़त है।
 
कुलदीप ने 31.5 ओवर डाले और 99 रन देकर 5 विकेट लिए, जो विदेशी जमीन पर उनका पहला पंजा है। कुलदीप ने 6 टेस्टों में दूसरी बार पारी में 5 विकेट लिए हैं। किसी 'चाइनामैन' गेंदबाज का ऑस्ट्रेलिया में यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। शमी ने 58 रनों पर 2, जडेजा ने 73 रनों पर 2 और बुमराह ने 62 रनों पर 1 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में स्टंप्स पर उस्मान ख्वाजा 4 और मार्कस हैरिस 2 रन बनाकर क्रीज पर थे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कमाल के बल्लेबाज हैं चेतेश्वर पुजारा, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भी उनसे सीखना चाहते हैं यह गुर