Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 13 March 2025
webdunia

बारिश में धुला मेलबोर्न का दूसरा टी-20 क्रिकेट मैच, अब सिडनी में होगा निर्णायक मुकाबला

Advertiesment
हमें फॉलो करें बारिश में धुला मेलबोर्न का दूसरा टी-20 क्रिकेट मैच, अब सिडनी में होगा निर्णायक मुकाबला
, शुक्रवार, 23 नवंबर 2018 (18:01 IST)
मेलबोर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को दूसरा ट्वंटी-20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और मैच बिना किसी परिणाम रद्द पर समाप्त हो गया। इसी के साथ मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम की तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बरकरार है। 
 
भारत ने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का मौका दिया जिसने लड़खड़ाहट भरी शुरुआत की और 19वें ओवर तक सात विकेट खोकर 132 रन बनाए। तब तक भारतीय टीम मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पिछली हार का बदला चुकता कर सीरीज में बराबरी हासिल करने की स्थिति में दिख रही थी लेकिन फिर बारिश ने दस्तक दी और मैच को रोक देना पड़ा। 
 
काफी देर तक जारी तेज बारिश से ग्राउंड काफी गीला हो गया और मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया। इसी के साथ मैच बिना परिणाम समाप्त हो गया। दोनों टीमें अब सिडनी में रविवार को खेले जाने वाले आखिरी मैच में निर्णायक परिणाम के लिए उतरेंगी। 
 
इससे पूर्व ब्रिसबेन में खेला गया पहला ट्वंटी-20 भी बारिश से प्रभावित रहा था जिसमें ओवरों की संख्या कम कर 17 की गई थी और भारत को डीएलवाई प्रणाली से 4 रन से मैच गंवाना पड़ा। 
 
एमसीजी में अच्छा रिकार्ड रखने वाली भारतीय टीम ने बराबरी के लिए जोर लगाते हुए अच्छी शुरुआत की और सुबह मौसम खुलने के साथ मैच अपने तय समय पर शुरू कराया गया।

ऑस्ट्रेलियाई पारी में भुवनेश्वर कुमार ने कप्तान आरोन फिंच को पहली ही गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर पहला विकेट दिलाया। इसके बाद क्रिस लिन (13) को खलील अहमद ने अपना शिकार बनाया। 
 
लिन का गेंद क्रुणाल पांड्या ने लपका। इसके थोड़ी देर बाद ओपनर डी आर्की शॉर्ट भी 14 रन पर खलील की गेंद पर बोल्ड हो गए। मार्कस स्टोइनिस 4 रन पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर दिनेश कार्तिक को कैच दे बैठे जबकि पिछले मैच में उपयोगी पारी खेलने वाले ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इस बार 19 रन ही बना सके। मैक्सवेल को क्रुणाल ने बोल्ड किया और केवल 62 रन पर ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट गंवा दिए। 
 
भारतीय गेंदबाज मेजबान टीम को नियंत्रित करने में सफल दिखाई दिए। केवल बेन मैकडेरमोट ने 30 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 32 रन की उपयोगी पारी खेली और स्कोर को आगे तक बढ़ाया। लेकिन एक छोर पर ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरते रहे और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एलेक्स कारी (4) और नाथन कोल्टर नाइल (18) को भुवनेश्वर ने आउट कर विपक्षी टीम का सातवां विकेट सस्ते में निकाल दिया। 
 
हालांकि बारिश आने से ऑस्ट्रेलियाई पारी पूरी नहीं हो सकी और मैच को 19वें ओवर के बाद रोक देना पड़ा। इसके बाद फिर से डीएलवाई प्रणाली से लक्ष्य की करीब चार बार समीक्षा की गई। लेकिन लगातार बारिश के कारण फिर खेल को रद्द करने का फैसला किया गया। 
 
भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया की 19 ओवर की पारी में भुवनेश्वर ने तीन ओवर में 20 रन पर दो विकेट और पिछले मैच में महंगे साबित हुए खलील ने 39 रन पर दो विकेट लिए। जसप्रीत को 20 रन, कुलदीप को 23 रन और क्रुणाल को 26 रन पर एक एक विकेट मिला। 
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया अब रविवार को सिडनी में तीसरे और निर्णायक ट्वंटी-20 मैच के लिए उतरेंगे। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्पेनीश कोच सोएज बोले, भारत विश्व कप हॉकी के प्रबल दावेदारों में से एक