Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

T-20 सीरीज में बुमराह को आराम, सिराज को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड दौरे में जगह

Advertiesment
हमें फॉलो करें T-20 सीरीज में बुमराह को आराम, सिराज को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड दौरे में जगह
, मंगलवार, 8 जनवरी 2019 (17:28 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट प्रबंधन ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी पांच वनडे तथा तीन ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज में आराम दिया है।
 
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को आगामी सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी जिसमें बुमराह को सीमित ओवर प्रारूप के लिए आराम दिया गया है जबकि उनकी जगह मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। सिद्धार्थ कौल को अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। 
 
बीसीसीआई ने जारी आधिकारिक बयान में कहा, बुमराह को अत्याधिक गेंदबाजी के मद्देनजर आराम दिया गया है क्योंकि भारत को फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया से वनडे तथा ट्वंटी-20 सीरीज खेलनी है। बुमराह ने सोमवार को संपन्न हुए ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में 157.1 ओवर गेंदबाजी की थी जो किसी अन्य तेज गेंदबाज की तुलना में सर्वाधिक है। इतना ही नहीं वर्ष 2018 में भी बुमराह तीनों प्रारूपों में 511.3 ओवर फेंकने के साथ सर्वाधिक गेंदबाजी करने के मामले में दुनिया के दूसरे गेंदबाज रहे। शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन 636.3 ओवर के साथ हैं। 
 
भारतीय चयनकर्ताओं ने सिराज को बुमराह की जगह मौका दिया है जिन्होंने अब तक वनडे में पदार्पण नहीं किया है। उन्होंने आखिरी बार मार्च 2018 में निदहास ट्रॉफी में श्रीलंका के खिलाफ ट्वंटी-20 खेला था। 
 
सिराज वर्तमान में रेड बॉल क्रिकेट से अच्छी फार्म में चल रहे हैं और जुलाई से ही भारत ए की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने आठ मैचों में 18.04 के औसत से 47 विकेट निकाले हैं जिनमें तीन बार पारी में पांच विकेट शामिल हैं। टांटन में सिराज ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ 132 रन पर आठ विकेट और वॉरसेस्टर में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 134 रन पर सात विकेट का प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। 
 
अगस्त में बेंग्लुरु में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दो मैचों में सिराज ने 14 विकेट अपने नाम किया थे जबकि सितंबर में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 136 रन पर 11 विकेट लिए थे। हाल ही में वह न्यूजीलैंड में भारत ए का हिस्सा थे जहां उन्होंने सात विकेट लिए जबकि आखिरी रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद टीम की ओर से पंजाब के खिलाफ सात विकेट लिए थे। 
 
न्यूजीलैंड दौरे के लिए ट्वंटी-20 टीम में शामिल किए गए सिद्धार्थ ने भारतीय टीम के लिए अब तक तीन वनडे और दो ट्वंटी-20 मैच खेले हैं जबकि सितंबर में यूएई में हुए एशिया कप में वह अफगानिस्तान के खिलाफ केवल एक ही मैच खेल सके थे। कौल न्यूजीलैंड में भारत ए टीम का भी हिस्सा थे और 50 ओवर प्रारूप में तीन मैचों में वह सात विकेट लेकर सबसे सफल रहे थे। रणजी ट्रॉफी में वह अब तक पंजाब के लिए पांच मैचों में 22 विकेट के साथ दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। 
 
भारत 12 जनवरी से सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा जिसके बाद वह न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना होगा जहां 23 जनवरी से वनडे सीरीज शुरू होनी है। इसके बाद भारतीय टीम फरवरी में कीवी टीम के खिलाफ तीन ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। 
 
ऑस्ट्रेलिया - न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम - विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, मोहम्मद शमी। 
 
न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वंटी-20 टीम - विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल। (वार्ता)  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अनावश्यक रूप से भारतीय गेंदबाजी के खिलाफ आक्रामक थे: कैटिच