वेलिंगटन। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट की तूफानी पारी (43 गेंद में 84 रन) की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले टी20 मैच में भारत को 80 रनों से हरा दिया। टॉस हारने के बाद न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए। जवाब में भारतीय पारी 19.2 ओवर में 139 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत के लिए सर्वाधिक 39 रन महेंद्र सिंह धोनी ने बनाए जबकि 7 बल्लेबाज दोहरी संख्या तक भी नहीं पहुंच सके। मैच के हाईलाइट्स...
जीत के लिए 220 रनों का लक्ष्य भारतीय बल्लेबाजों को भारी पड़ा। आउट होने वाले बल्लेबाज रहे रोहित शर्मा 1, शिखर धवन 29, विजय शंकर 27, ऋषभ पंत 4, दिनेश कार्तिक 5, हार्दिक पांड्या 4, क्रुणाल पांड्या 20, भुवनेश्वर कुमार 1, युजवेंद्र चहल 1 रन। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने 17 रन की कीमत पर 3 विकेट लिए जबकि ईश सोढ़ी मिचेल सेंटनर फर्ग्यूसन ने आपस में 2-2 विकेट बांटे।
20 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 6 विकेट खोकर 219 रन
- न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिरा
- रोस टेलर 23 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर खलील अहमद के हाथों कैच आउट हुए
- न्यूजीलैंड टीम का स्कोर 18.2 ओवर 192/6
- न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट गिरा
- कॉलिन डी ग्रेनहोम 3 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट हुए
- न्यूजीलैंड टीम का स्कोर 18.0 ओवर 190/5
- न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा
- कने विलयम्सन 34 रन बनाकर चहल की गेंद पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट हुए
- न्यूजीलैंड टीम का स्कोर 15.1 ओवर 164/4
- न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा
- डेरिल मिशेल 8 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट हुए
- न्यूजीलैंड टीम का स्कोर 15.0 ओवर 164/3
- न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा
- टिम सीफ़र्टर 84 बनाकर खल्ली अहमद की गेंद पर आउट हुए
- न्यूजीलैंड टीम का स्कोर 12.4 ओवर 134/2
- न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा
- कोलिन मुरनों 34 रन बनाकर क्रुणान पांड्या की गेंद पर विजय शंकर के होथों कैच आउट हुए
-न्यूजीलैंड टीम का स्कोर 8.2 ओवर 86/1
-टिम सीफ़र्ट का अर्द्धशतक
- टिम सीफ़र्ट और कोलिन मुनरो के बीच 48 गेंदों मैं 74 रनों की साझेदारी हुई
- 5 ओवर में न्यूजीलैंड टीम का स्कोर 54/0
- न्यूजीलैंड टीम से टिम सीफ़र्ट (15) और कोलिन मुनरो (29) ने की पारी की शुरुआत...