Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को तीसरे टी20 मुकाबले में 4 विकेट से हराया

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को तीसरे टी20 मुकाबले में 4 विकेट से हराया
, रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (18:59 IST)
केनबेरा। एलिसे पेरी के (49) और (13 रन देकर 4 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया। 
 
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना के 23 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 35 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर के 32 गेंदों में 4 चौके के सहारे 28 रन की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए। 
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पेरी के 47 गेंदों में 8 चौके की मदद से 49 रन की पारी के दम पर 18.5 ओवर में 6 विकेट पर 104 रन बनाकर मैच जीत लिया। पेरी को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 
 
इससे पहले भारतीय महिला टीम की पारी बल्लेबाजी में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई। भारतीय टीम के 6 विकेट महज 78 रन पर ही गिर गए जिसके बाद भारतीय पारी संभल नहीं सकी और निर्धारित 20 ओवर तक महज 103 रन ही बना सकी। 
 
भारतीय पारी में मंधाना और हरमनप्रीत के अलावा राधा यादव ने 11, वेदा कृष्णामुर्ति ने 8, शेफाली वर्मा ने 5 और अरुंधति रेड्डी ने 4 रन बनाए जबकि शिखा पांडे 8 रन बनाकर नाबाद रहीं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पेरी ने 4 विकेट और टेयला व्लेमिंक ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि मेगन शुट और जेस जोनासन ने एक-एक विकेट लिया। 
 
ऑस्ट्रेलिया की पारी में पेरी के अलावा एश्लेघ गार्डनर ने 22, कप्तान राचेल हेन्स ने 9 और बेथ मूने ने 6 रनों का योगदान दिया जबकि निकोला केरी 9 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारतीय टीम की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए और दीप्ति शर्मा, शिखा, राधा तथा अरुंधति को एक-एक विकेट मिला। भारतीय टीम का अगला मुकाबला इंग्लैंड से सात फरवरी को होगा जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम आठ फरवरी को अगले मुकाबले में भारतीय टीम से भिड़ेगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Australian Open: जोकोविच 8वें ऑस्ट्रेलियन ओपन और 17वें ग्रैंड स्लेम खिताब के साथ बने नंबर 1