ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टीम इंडिया के लिए 'हार' अच्छे खतरे की घंटी: सुनील गावस्कर

Advertiesment
हमें फॉलो करें India
, बुधवार, 10 फ़रवरी 2016 (14:46 IST)
पुणे। पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि पहले टी20 क्रिकेट मैच में मिली हार भारत के लिए अच्छी खतरे की घंटी है और बल्लेबाजों को श्रीलंकाई तेज गेंदबाजों की तिकड़ी को अधिक सम्मान करना चाहिए था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहले ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए थे। पूरी टीम सिर्फ 101 रन पर ऑउट हो गई थी।
गावस्कर ने कहा भारत ने पहले ओवर में दो विकेट गंवाए और उसके बाद छक्का लगाने के प्रयास में शिखर धवन आउट हो गए। भारत को श्रीलंका के उस आक्रमण का सम्मान करना चाहिए था जिसे उसने पहले देखा नहीं था। आपने भले ही वीडियो देखे हों लेकिन जब आप उन्हें पहली बार खेलते हैं तो कठिन रहता है।
 
उन्होंने कहा, ‘ ये गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लिहाजा उनके खिलाफ थोड़ी एहतियात बरती जाती और उन्हें सम्मान दिया जाता तो 30.40 रन और बन सकते थे।’ उन्होंने कहा, ‘मेरी ईमानदार सलाह यह है कि भारतीयों के लिए यह अच्छी खतरे की घंटी है। उन्हें पता चल गया कि श्रीलंका क्या कर सकता है लिहाजा बाकी दो मैचों के लिए टीम बेहतर तैयार होगी।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi