विशाखापत्तनम। कर्नाटक की क्रिकेट टीम ने टी20 क्रिकेट में लगातार 15वीं जीत दर्ज करके नया भारतीय रिकॉर्ड बना डाला है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप 'ए' मैच में कर्नाटक ने उत्तरराखंड को 9 विकेट से हराकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।
इस जीत से कर्नाटक ने लगातार टी20 मैचों में जीत का भारतीय रिकॉर्ड ही नहीं बनाया बल्कि वह विश्व स्तर की सूची में न्यूजीलैंड की ओटागो के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई। सियालकोट स्टालियंस ने 2006 से 2010 के बीच पाकिस्तान के राष्ट्रीय टी20 कप में लगातार 25 मैचों में जीत हासिल की।
सलामी बल्लेबाज रोहन कदम और देवदत्त पडीक्क्ल ने नाबाद अर्द्धशतकों की मदद से कर्नाटक ने 133 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की।
कदम ने 55 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के से नाबाद 67 रन बनाए जबकि पडीक्क्ल ने नाबाद 53 रन बनाने के लिए 33 गेंदों का सामना किया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 108 रन बनाकर कर्नाटक को 15.4 ओवर में जीत दिलाई।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड की टीम 6 विकेट पर 132 रन ही बना सकी, उसके लिए कप्तान तन्मय श्रीवास्तव 39 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। ग्रुप के अन्य मैचों में गोवा ने बड़ौदा को 4 विकेट से जबकि आंध्र प्रदेश ने बिहार को 10 विकेट से हराया।