Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना महामारी के बीच T20 World Cup का आयोजन अवास्तविक : अर्ल एडिंग्स

हमें फॉलो करें कोरोना महामारी के बीच T20 World Cup का आयोजन अवास्तविक : अर्ल एडिंग्स
, मंगलवार, 16 जून 2020 (19:44 IST)
मेलबर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने मंगलवार को स्वीकार किया कि कोरोनावायरस महामारी के बीच इस साल टी20 विश्व कप का आयोजन ‘अवास्तविक’ है क्योंकि 16 टीमों का यहां आ पाना संभव नहीं होगा। अक्टूबर नवंबर में होने वाले टूर्नामेंट के बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को फैसला लेना है। कोरोना महामारी के कारण कई देशों में यात्रा पाबंदियां लागू हैं।

एडिंग्स ने वीडियो कांफ्रेंस में कहा, ‘मैं तो यही कहूंगा कि यह मुश्किल है। सोलह टीमों को ऑस्ट्रेलिया लाना आसान नहीं जबकि कई देशों में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है।’ आईसीसी ने पिछले सप्ताह बोर्ड की बैठक के बाद इस टूर्नामेंट पर फैसला एक महीने के लिए टाल दिया था। ऐसी अटकलें हैं कि टूर्नामेंट स्थगित हो सकता है और उस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन किया जाएगा।
 
ऑस्ट्रेलिया में हालांकि महामारी पर काबू पा लिया गया है। यहां सात हजार से अधिक मामले आए थे और 6000 से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल लगातार कहते रहे हैं कि अगर विश्व कप रद्द कर दिया जाता है तो आईपीएल का आयोजन हो सकता है। 
 
धूमल ने हाल में साक्षात्कार में कहा था, ‘अगर आईपीएल का आयोजन नहीं होता है तो बोर्ड को 4000 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। यह बड़ी समस्या होगी।’ यहां तक कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी बोर्ड से मान्यता प्राप्त इकाईयों को भेजे गए पत्र में कहा था कि बोर्ड इस साल किसी समय टूर्नामेंट के आयोजन का इच्छुक है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

FIFA विश्व कप 2022 के तीसरे स्टेडियम का उदघाटन