Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'विराट' पराक्रम से भारत सेमीफाइनल में

Advertiesment
हमें फॉलो करें T20 World Cup
मोहाली , सोमवार, 28 मार्च 2016 (00:08 IST)
मोहाली। करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली की नाबाद 82 रन की चमत्कारिक पारी से मेजबान भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से पीटकर आईसीसी टी-20 विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज से होगा।
भारत ने विराट कोहली के मात्र 51 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों से सजी नाबाद 82 रन की 'महापराक्रमी' पारी से 19.1 ओवर में ही चार विकेट पर 161 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट पर 160 रन के स्कोर को जमींदोज कर दिया। भारत ने इस जीत से ऑस्ट्रेलिया से गत वर्ष एकदिवसीय विश्वकप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला भी चुका लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस हार के साथ विश्वकप से बाहर हो गई।    
 
भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने अपने चि-परिचित अंदाज में विजयी चौका मारकर मैच समाप्त किया। धोनी दस गेंदों में तीन चौकों की मदद से 18 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के जीतते ही देशभर में एक बार फिर पटाखे छूटने शुरू हो गए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टीम इंडिया और विराट को इस शानदार जीत के लिए अपनी बधाई दे दी।
 
विराट ने अपने नाम के अनुरूप 'विराट' पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की तमाम उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया। विराट ने अपने कप्तान धोनी के साथ पांचवें विकेट के लिए 5.1 ओवर में 67 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की जिसमें विराट का योगदान 47 और धोनी का 18 रन था। युवराज सिंह (21) के 94 के स्कोर पर आउट होने के बाद भारत पर कुछ संकट के बादल मंडरा रहे थे लेकिन विराट प्रहारों ने मैच को पांच गेंद पहले ही समाप्त कर दिया।
 
भारत को अंतिम तीन ओवरों में 39 रन की जरूरत थी और मामला कुछ मुश्किल दिखाई दे रहा था लेकिन विराट ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स फॉकनर के 18वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर दो चौके और एक छक्का उड़ाकर टीम इंडिया का काम आसान कर दिया। इस ओवर में 19 रन पड़े।
 
'मैन ऑफ द मैच' बने विराट ने 19वें ओवर में नाथन कोल्टर नाइल की पांच गेंदों पर चार चौके जड़ते हुए देश को जश्न मनाने का मौका दे दिया। अब ऑस्ट्रेलिया के पास कुछ नहीं बचा था। धोनी ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर जैसे ही फॉकनर पर चौका जड़ा, पूरा देश इस शानदार जीत की खुशी में झूम उठा।
 
मजबूत लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शिखर धवन (13) को चौथे ओवर में 23 के स्कोर पर, रोहित शर्मा (12) को छठे ओवर में 37 के स्कोर पर और सुरेश रैना (10) को आठवें ओवर में 49 के स्कोर पर गंवाया लेकिन जीवट के धनी विराट ने युवराज (21) के साथ चौथे विकेट के लिए 45 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। युवराज 18 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए।
 
उस समय भारत के लिए रन रेट ज्यादा हो चुका था लेकिन धोनी ने आने के साथ ही रन गति तेज की और विराट के साथ एक रन को दो रन में बदला। यहीं से मोमेंटम भारत के पक्ष में जाने लगा। विराट ने एक छोर से पारी को संभाले रखा और मैदान के चारों ओर जबर्दस्त शॉट खेले। विराट को वैसे ही ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण बहुत पसंद आता है और वह कंगारू गेंदबाजों की धुनाई करने में पूरा यकीन रखते हैं।
 
विराट ने अपना अर्धशतक 39 गेंदों में पूरा किया जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था लेकिन इसके बाद 82 रन तक पहुंचने के लिए उन्होंने सिर्फ 12 गेंदें खेलीं जिसमें उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया। विराट ने मैच को आखिरी गेंद तक जाने की नौबत नहीं आने दी। उन्होंने 18वें और 19वें ओवर में ही मैच समाप्त कर दिया, बस 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर धोनी ने जीत का ठप्पा लगाया।
 
इससे पहले आरोन फिंच (43) और ग्लेन मैक्सवेल (31) की उपयोगी पारियों के बाद आखिरी चार गेंदों पर मिले 14 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन विराट के प्रहारों के आगे यह स्कोर बौना साबित हुआ। 
 
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर तूफानी शुरुआत की और चार ओवर में ही 53 रन ठोक डाले। भारत ने मध्य ओवरों में ऑस्ट्रेलिया के तूफान पर अंकुश लगाया और ऑस्ट्रेलियाई टीम 160 तक पहुंच सकी। फिंच ने 34 गेंदों पर 43 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए जबकि मैक्सवेल ने 28 गेंदों पर 31 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया।
 
ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 16 गेंदों पर 26 रन में छह चौके उड़ाए। शेन वॉटसन ने 16 गेंदों पर नाबाद 18 रन में दो चौके लगाए। जेम्स फॉकनर ने 10 गेंदों पर 10 रन में एक चौका लगाया। पीटर नेविल ने दो गेंदों पर नाबाद 10 रन में एक चौका और एक छक्का उड़ाया।
 
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंदों पर दो चौके और एक छक्का उड़ाने के साथ कुल 15 रन बटोरे। नेविल ने अंतिम दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाया जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 पार कर गया। पांड्या ने इस ओवर की पहली गेंद पर जेम्स फॉकनर को आउट भी किया था।
 
ऑस्ट्रेलिया ने मैच में तूफानी शुरुआत की। दूसरे ही ओवर में उस्मान ख्वाजा ने जसप्रीत बुमराह पर चार चौके जड़े। तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के अगले ओवर में फिंच और ख्वाजा ने एक-एक चौका लगाया। भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने चौथे ओवर में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को उतारा लेकिन फिंच ने लगातार दो छक्के जड़कर अश्विन को सकते में डाल दिया। इस ओवर में 22 रन पड़े।
 
नेहरा ने पांचवें ओवर में ख्वाजा को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। छह ओवर का पॉवरप्ले समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 59 रन पहुंच चुका था। अश्विन ने आठवें ओवर में वापसी की और डेविड वार्नर (6) को छकाकर स्टंप करा दिया। लेफ्ट ऑर्म स्पिनर युवराज सिंह ने स्टीवन स्मिथ (2) को धोनी के हाथों कैच करा दिया। दस ओवर की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने 81 रन जोड़कर तीन विकेट गंवा दिए।
 
पांड्या ने 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर फिंच को शिखर धवन के हाथों कैच कराया। मैक्सवेल ने 16वें ओवर में रवींद्र जडेजा पर चौका और छक्का जड़ा लेकिन अगले ओवर में बुमराह ने उन्हें बोल्ड कर दिया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और आखिरी पांच ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को 46 रन ही बनाने दिए। 
 
ऑस्ट्रेलिया ने पहले चार ओवर में 53 रन जोड़े लेकिन पांचवें से 14वें ओवर तक दस ओवरों में उसने 51 रन जोड़े। अंतिम छह ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने 56 रन जुटाए। पांड्या ने 36 रन पर दो विकेट, नेहरा ने 20 रन पर एक विकेट, बुमराह ने 32 रन पर एक विकेट, अश्विन ने 31 रन पर एक विकेट और युवराज ने 19 रन पर एक विकेट लिया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi