Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

T-20 World Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हरमनप्रीत कप्तान, बंगाल की रिचा घोष नया चेहरा

हमें फॉलो करें T-20 World Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हरमनप्रीत कप्तान, बंगाल की रिचा घोष नया चेहरा
, रविवार, 12 जनवरी 2020 (13:07 IST)
मुंबई। भारत ने 21 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी महिला टी 20 विश्व कप (ICC Womens T20 World Cup) के लिये 15 सदस्यीय टीम घोषित की और हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम में बंगाल की बल्लेबाज रिचा घोष एकमात्र नया चेहरा हैं।
 
टीम में और किसी नए चेहरे को शामिल नहीं किया गया है, वहीं हरियाणा की 15 साल की शैफाली वर्मा भी अपने पहले सत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ अच्छे प्रदर्शन के बाद पहली वैश्विक प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
 
रिचा को हाल ही में महिला चैलेंजर ट्रॉफी में उनके अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला, जिन्होंने 26 गेंद में 4 चौके और 1 छक्के से 36 रन बनाए थे।
 
चयनकर्ताओं ने T-20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें नुजहत परवीन को 16वें सदस्य के रूप में शामिल किया गया। यह टूर्नामेंट 31 जनवरी से शुरू हो रहा है और जिसमें तीसरी टीम इंग्लैंड है।
 
विश्व टी 20 टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, रिचा घोष, तानिया भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर और अरुधंति रेड्डी।
 
त्रिकोणीय श्रृंखला (16 सदस्यीय) टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, रिचा घोष, तानिया भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, नुजहत परवीन।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हार्दिक पांड्या को लगा बड़ा झटका, फिटनेस टेस्ट में हुए फेल