Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

T20I World Cup Final होगा India vs West Indies, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

Advertiesment
हमें फॉलो करें T20I World Cup Final होगा India vs West Indies, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

WD Sports Desk

, मंगलवार, 7 मई 2024 (18:28 IST)
अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में भारत . वेस्टइंडीज के बीच फाइनल की ख्वाहिश जताते हुए महान क्रिकेटर ब्रायन लारा ने कहा कि यह दोनों टीमें टी-20 के प्रारुप में बेहद मजबूत है।

लारा ने यह भी कहा कि विश्व कप में भारत और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल होने से 2007 में हुई गलती की भरपाई हो जायेगी जब वेस्टइंडीज में हुए वनडे विश्व कप में भारत के जल्दी बाहर होने से मेजबान को काफी खामियाजा भुगतना पड़ा।भारत ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम में रखा है जबकि शुभमन गिल और रिंकू सिंह जैसे युवा रिजर्व में हैं। सूर्यकुमार मुख्य टीम में है।

लारा ने यहां स्टार स्पोटर्स द्वारा (PTI-भाषा) संपादकों से कराये गए संवाद में कहा ,,‘‘ भारत और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल से अतीत में हुई गलती की भरपाई हो जायेगी। भारत 2007 में दूसरे दौर में नहीं पहुंच सका था और इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा। हम नहीं चाहते कि ऐसा फिर हो इसलिये भारत और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल होना चाहिये जिसमें बेहतर टीम जीते।’’
webdunia



उन्होंने कहा भारत ने युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के रूप में चार स्पिनरों को चुना है जिनमें से दो हरफनमौला हैं।

लारा ने कहा ,‘‘ चार स्पिनरों के होने पर मैं ज्यादा नहीं बोलना चाहूंगा। लेकिन मुझे नहीं लगता कि चारों स्पिनर खेलेंगे। मुझे खुशी है कि चहल टीम में है। वह आईपीएल स्टार ही नहीं है बल्कि काफी दिमाग लगाकर गेंदबाजी करता है। कुलदीप भी। ये आपको विकेट दिलायेंगे और रनगति पर अंकुश भी लगायेंगे।’’कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर हो रही चर्चा के बीच लारा ने कहा ,‘‘ आपको अंतिम एकादश में विराट जैसा एक खिलाड़ी चाहिये ही।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अहमदाबाद में जन्मा यह 36 वर्षीय अमेरिकी क्रिकेटर करता है फार्मा कंपनी में नौकरी (Video)