Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Tanmay Agarwal ने दुनिया का सबसे तेज तिहरा शतक ठोका, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

28 वर्षीय खिलाड़ी ने 201.88 के स्ट्राइक रेट से 160 गेंदों में 33 चौकों और 21 छक्कों की मदद से 323 रन की नाबाद पारी खेली

हमें फॉलो करें Tanmay Agarwal ने दुनिया का सबसे तेज तिहरा शतक ठोका, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

WD Sports Desk

, शनिवार, 27 जनवरी 2024 (13:07 IST)
Ranji Trophy Tanmay Agarwal Triple Century : हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के मैच के दौरान प्रथम श्रेणी क्रिकेट (First Class Cricket) के इतिहास में सबसे तेज तिहरे शतक का विश्व रिकॉर्ड बनाया ।
 
28 वर्षीय खिलाड़ी ने 201.88 के स्ट्राइक रेट से 160 गेंदों में 33 चौकों और 21 छक्कों की मदद से 323 रन की नाबाद पारी खेली, जो एक पारी में कम से कम 200 रन के साथ सभी बल्लेबाजों के बीच चौथा सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट बन गया। यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ भी है।
 
 तन्मय ने 147 गेंदों में तिहरा शतक बनाकर दक्षिण अफ्रीका के मार्को मराइस का रिकॉर्ड तोड़ा । उन्होंने बॉर्डर और वेस्टर्न प्रोविंस के बीच मैच के दौरान 191 गेंद में तिहरा शतक बनाया था ।
 
हैदराबाद ने 48 ओवर में एक विकेट पर 529 रन बनाए जिसमें से तन्मय ने 160 गेंद में नाबाद 323 रन बनाए । अरूणाचल की टीम 172 रन पर आउट हो गई ।
 
तन्मय ने अपनी पारी में 33 चौके और 21 छक्के लगाये । उन्होंने राहुल सिंह के साथ पहले विकेट के लिये 449 रन की साझेदारी की ।
 
तन्मय ने कहा ,‘‘ मैने जब 150 रन पूरे किये तो उसके बाद आक्रामक शॉट लगाये । किस्मत ने मेरा साथ दिया । मैने गेंद को पीटने की रणनीति अपनाई । मुझे पहले दिन के खेल के बाद रिकॉर्ड के बारे में पता चला ।’’
 
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 501 रन का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम है जिन्होंने डरहम के खिलाफ इंग्लिश काउंटी मैच में वार्विकशर के लिये यह स्कोर किया था । भारतीय क्रिकेट में यह रिकॉर्ड बीबी निम्बालकर के नाम है जिन्होंने महाराष्ट्र और काठियावाड़ के बीच रणजी मैच में 443 रन बनाये थे ।


फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी
तन्मय अग्रवाल - 147 गेंदें - हैदराबाद vs अरुणाचल प्रदेश, 2024
मार्को माराइस - 191 गेंदें - बॉर्डर vs ईस्टर्न प्रोविंस, 2017/18
केन रदरफोर्ड - 234 गेंदें - न्यूजीलैंडर्स vs डीबी क्लोज इलेवन, 1986

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शोएब मलिक ने BPL में मैच फिक्सिंग के दावों से किया इनकार, X पर पोस्ट किया वीडियो