Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एलिस पेरी को टाटा ने ईनाम में दिया उस ही कार का टूटा शीशा जो छक्के से था तोड़ा

Advertiesment
हमें फॉलो करें एलिस पेरी को टाटा ने ईनाम में दिया उस ही कार का टूटा शीशा जो छक्के से था तोड़ा

WD Sports Desk

, शनिवार, 16 मार्च 2024 (17:09 IST)
टाटा कंपनी ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी को एक अद्भुत पुरुस्कार दिया। कंपनी की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहने वाली यह महिला खिलाड़ी को वह ही कार का शीशा पुरुस्कार स्वरूप दिया गया जो कुछ दिनों पहले उन्होंने तोड़ा था। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो रही है।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज ऑलराउंडर एलिस पेरी ने महिला आईपीएल में एक ऐसा छक्का मारा था कि मैन ऑफ द सीरीज के लिए पुरुस्कार के तौर पर रखी जाने वाली कार का शीशा टूट गया। यह वाक्या चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के बीच हुए मुकाबले में घटा।यह छक्का दीप्ती शर्मा की गेंद पर पड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ।

शुक्रवार को एलिमिनेटर में हुए मैच में आरसीबी के लिये एलिसे पैरी ने 66 रन बनाये लेकिन बाकी बल्लेबाज नहीं चल सके और टीम छह विकेट पर 135 रन ही बना सकी।

पैरी ने 50 गेंद में 66 रन बनाये लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिल सका । मुंबई के गेंदबाजों ने पावरप्ले के चार ओवरों के भीतर आरसीबी के तीन विकेट 24 रन पर गिरा दिये थे। एलिस पैरी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को विकेट दिलवाकर मैच में वापसी कराई और उन्हें ही कल मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार मिला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रात में लड़कियों के होस्टल में घुस गया यह वेटलिफ्टर, कॉमनवेल्थ में जीता था मेडल