Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान

Advertiesment
हमें फॉलो करें न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान
नई दिल्ली , सोमवार, 12 सितम्बर 2016 (12:25 IST)
नई दिल्ली। ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन को 22 सितंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने जा रही 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में बरकरार रखा गया है जबकि ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को बाहर कर दिया गया है।
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जिसमें वेस्टइंडीज दौरे पर गए 17 में से 15 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में बरकरार रखा गया है जिसमें खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित और शिखर भी शामिल हैं। कैरेबियाई दौरे पर गई टीम में केवल 2 खिलाड़ी शार्दुल और बिन्नी ही बाहर किए गए हैं। 
 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 सितंबर से शुरू होने जा रही घरेलू सीरीज में 3 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले जाने हैं। कीवी टीम के दौरे की शुरुआत 16 से 18 सितंबर को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर 3 दिवसीय अभ्यास मैच से होगी।
 
दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट कानपुर में 22 से 26 सितंबर, दूसरा टेस्ट कोलकाता में 30 सितंबर से 4 अक्टूबर और तीसरा टेस्ट इंदौर में 8 से 12 अक्टूबर तक खेला जाना है। भारतीय टेस्ट टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में रहेगी जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 टेस्टों की सीरीज में 2-0 से जीत दिलाई थी। इस सीरीज के 2 मैच बारिश से प्रभावित रहे थे।
 
उल्लेखनीय है कि जस्टिस लोढ़ा समिति ने जोनल सिस्टम को समाप्त करने की सिफारिश की थी जिसके चलते बीसीसीआई को जोनल प्रक्रिया के जरिए राष्ट्रीय चयनकर्ता नियुक्त करने की प्रक्रिया को समाप्त करने के लिए मजबूर होना पड़ा। पहले की प्रक्रिया में 5 जोनों से चयनकर्ता नियुक्त किए जाते थे। 
 
बीसीसीआई ने आवेदकों के लिए जो योग्यता मापदंड दिए हैं उनमें हितों के टकराव का भी ध्यान रखा गया है और इसलिए बोर्ड ने अपने बयान में साफ किया है कि इन पदों के लिए आवेदन देने वाला कोई भी उम्मीदवार इंडियन प्रीमियर लीग की किसी भी टीम या प्रबंधन या दुनियाभर में होने वाली किसी भी अन्य लीग से जुड़ा नहीं होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार किसी क्रिकेट कोचिंग अकादमी से भी नहीं जुड़ा होना चाहिए। 
 
बोर्ड के अन्य मापदंडों में उम्मीदवारों की उम्र भी अहम है। आवेदकों की उम्र 60 वर्ष से कम हो तथा चुने जाने पर मेडिकल जांच के लिए तैयार हों। बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त किसी सदस्य संघ में किसी भी उम्र वर्ग में चयनकर्ता की भूमिका निभा चुके उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी, लेकिन यह मापदंड अनिवार्य नहीं है।
 
अन्य मापदंडों के अनुसार उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए, साथ ही वह बीसीसीआई, उससे मान्यता प्राप्त संघ से किसी प्रकार से प्रतिबंधित न हो। वहीं उम्मीदवार बोर्ड के निर्णय के अनुसार सीनियर या जूनियर किसी भी समिति के लिए काम करने को तैयार हो। वह जरूरत के हिसाब से यात्रा करने और जरूरत पड़ने पर पूर्णकालिक भूमिका निभाने के लिए तैयार हो। 
 
टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, आर. अश्विन, शिखर धवन, रवीन्द्र जडेेजा, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा, ईशांत शर्मा, रोहित शर्मा, मुरली विजय, उमेश यादव। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रणजी ट्रॉफी में भी करेंगे 'गुलाबी' गेंद का प्रयोग : अनुराग ठाकुर