Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

न्यूजीलैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित

Advertiesment
हमें फॉलो करें न्यूजीलैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित
मुंबई , गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016 (18:29 IST)
मुंबई। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की वन-डे सीरीज के पहले तीन मैचों के लिये गुरुवार को घोषित की गई 15 सदस्यीय टीम से विश्राम दिया गया है जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना की टीम में वापसी हुई है।
एमएसके प्रसाद की अगुवाई में नई राष्ट्रीय चयन समिति ने टीम की घोषणा की। प्रसाद ने टीम की घोषणा करते हुये कहा कि अश्विन, जडेजा और शमी को पहले तीन मैचों से विश्राम दिया गया है। रैना की टीम में वापसी हुई है। उत्तरप्रदेश के रैना ने अपना आखिरी वन-डे अक्टूबर 2015 में खेला था।
 
रैना को दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के दौरे, इस साल जून में जिम्बाब्वे के दौरे और अगस्त में अमेरिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो ट्वेंटी-20 मैचों की सीरीज से बाहर रखा गया था। टेस्ट कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या, अमित मिश्रा और उमेश यादव को भारत के पिछले जिम्बाब्वे दौरे में विश्राम दिया गया था।

भारत ने जून में जिम्बाब्वे से हुई तीन वन-डे मैचों की सीरीज 3-0 से जीती थी।  सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जिम्बाब्वे दौरे में युवा खिलाड़ियों की कमान संभाली थी और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भी धोनी ही कप्तानी संभालेंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की नई सीनियर चयन समिति ने इस तरह अपनी पहली टीम का चयन किया। बीसीसीआई के संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी और नये चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद टीम की घोषणा की। 
 
जिम्बाब्वे दौरे में खेलने वाले युजवेंद्र चहल, रिषि धवन, फैज फजल, करुण नायर, लोकेश राहुल, अंबाटी रायुडू, बरिन्दर शरण और जयदेव उनादकट को वन-डे टीम में जगह नहीं मिली है।       
 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वन-डे 16 अक्टूबर को धर्मशाला में, दूसरा 20 अक्टूबर को दिल्ली में और तीसरा 23 अक्टूबर को मोहाली में खेला जाना है। चौथा मैच 26 अक्टूबर को रांची में और पांचवां मैच 29 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में होगा।
 
टीम इस प्रकार है- महेंद्रसिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जयंत यादव, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, उमेश यादव, मनदीप सिंह और केदार जाधव। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम