Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शिखर के तूफ़ान और भुवी के 'पंजे' से जीता भारत

Advertiesment
हमें फॉलो करें शिखर के तूफ़ान और भुवी के 'पंजे' से जीता भारत
, रविवार, 18 फ़रवरी 2018 (22:32 IST)
जोहानसबर्ग। ओपनर शिखर धवन की 39 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों से सजी 72 रन की शानदार पारी और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (24 रन पर पांच विकेट) के 'पंजे' के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को 28 रन से पीटकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।


भारत ने पांच विकेट पर 203 रन का मजबूत स्कोर बनाया जो भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्वंटी 20 में सर्वाधिक स्कोर था। भारत ने फिर भुवनेश्वर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट पर 175 रन पर रोक दिया।

भारत ने इस तरह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले आठ मैचों में सातवीं जीत हासिल कर ली। भुवनेश्वर ने अपने ट्वंटी 20 करियर में पहली बार पांच विकेट हासिल किए। उन्होंने मेजबान टीम के शीर्ष तीन बल्लेबाजों को पैवेलियन  भेजकर दक्षिण अफ्रीका की कमर तोड़ दी।
webdunia

भुवी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक 70 रन बनाने वाले रीजा हेनरिक्स को आउट कर मेजबानों का संघर्ष समाप्त कर डाला। उन्होंने ट्वंटी 20 में भारत की तरफ से दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए फरहान बेहर्डियन ने 39 और हेनरिक क्लासेन ने 16 रन बनाए। हेनरिक्स ने 50 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया।

भुवी के पांच विकेट के अलावा जयदेव उनादकट, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले शिखर ने अपने ट्वंटी 20 करियर का चौथा अर्धशतक बनाया, जिससे भारत 200 के पार पहुंचा। शिखर ने अपने 50 रन मात्र 27 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से पूरे किए।

शिखर चौथे बल्लेबाज के रूप में 15वें ओवर में टीम के 155 के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा 21 के साथ 23 रन, सुरेश रैना 15 के साथ दूसरे विकेट के लिए 26 रन, कप्तान विराट कोहली 26 के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रन और मनीष पांडेय नाबाद 29 के साथ चौथे विकेट के लिए 47 रन जोड़कर भारत को मजबूत स्थिति की तरफ अग्रसर कर दिया।
webdunia

हिटमैन रोहित ने डेन पीटरसन के पहले ओवर में दो छक्के और एक चौके सहित 18 रन बटोरकर भारत को अच्छी शुरुआत दी। हालांकि वह एक बार फिर अपनी पारी को लम्बा नहीं खींच पाए और दूसरे ओवर में आउट हो गए। रोहित ने नौ गेंदों पर 21 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए।

एक साल बाद टीम में लौटे बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना को तीसरे नंबर पर भेजा गया लेकिन वह सात गेंदों में दो चौकों और एक छक्के के सहारे 15 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। रोहित और रैना के विकेट पदार्पण मैच खेल रहे तेज गेंदबाज जूनियर डाला ने लिए। जबरदस्त फॉर्म में खेल रहे कप्तान विराट ने 20 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन की पारी खेली।
webdunia

विराट को 'चाइनामैन गेंदबाज' तबरेज शम्सी ने पगबाधा किया। विराट ने हालांकि रेफरल का सहारा लिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। शतक की तरफ अग्रसर दिखाई दे रहे शिखर ने फेहलुकवायो की गेंद पर विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन को कैच दे दिया। मैदान पर उतरे महेंद्र सिंह धोनी और जमकर खेल रहे मनीष पांडेय ने पांचवें विकेट के लिए 28 रन जोड़े। धोनी ने 11 गेंदों पर 16 रन की पारी में दो चौके लगाए।

पांडेय ने 27 गेंदों पर नाबाद 29 रन में मात्र एक छक्का लगाया लेकिन वह आखिरी गेंद तक मैदान में टिके रहे। हार्दिक पांड्या सात गेंदों में दो चौकों की मदद से नाबाद 13 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डाला ने 47 रन पर दो विकेट लिए जबकि क्रिस मोरिस, शम्सी और फेहलुकवायो को एक-एक विकेट मिला। (वार्ता) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डी'विलियर्स टी-20 सीरीज से बाहर